महराजगंज के निचलौल क्षेत्र में इटहिया शिव मंदिर में गरीब दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
.
दुकानदारों ने अपने दुकान की जमीन दिलाने की मांग किया।दुकानदारों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि बड़ा झूला लगाने वाले को पूरी जगह देकर प्रशासन ने गरीब दुकानदारों के पेट पर लात मार दिया है।
परिवार के लोगों का भरण पोषण और बच्चों की पढ़ाई
इटहिया मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदार जीवन, लल्लन, सुभावती, दामोदर, सुरेंद्र व जटाधारी आदि ने बताया कि वह सभी लोग इटहिया मेला में करीब 20 वर्ष से दुकान लगाते है। जिससे उनकी आजीविका चलती है। इसी दुकान के भरोसे परिवार के लोगों का भरण पोषण और बच्चों की पढ़ाई चलती है। हर वर्ष उन्हें समय से दुकान के लिए जगह दे दिया जाता था। इस बार प्रशासन ने मनमानी तरीके से एक झूला कंपनी को जगह की नीलामी कर दी है। जिसके बाद झूला लगाने वाले जगह के अलावा दुकानदारों के जगह को भी दे दिया गया है। जिससे उनका दुकान मेले में नहीं लग पा रहा है। वहीं कुछ लोगों को पहले से आधी जमीन दी गई है। जिससे ठीक से दुकान नहीं लग पा रहा है।
दुकानदारों का कहना है कि पहले भी मेला में झूला लगाया जाता था। लेकिन किसी के दुकान को नहीं उजड़ा गया। इस बार प्रशासन मनमानी करते हुए दुकानदारों को उजाड़ कर बेरोजगार कर दिया है। जिससे उनके रोजी रोटी पर संकट आ गया है।
वही इस संबंध में नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा ने बताया कि मेला में इस बार झूला बड़ा लगा है। जिसके कारण उसे अधिक जगह दिया गया है। जो पूर्व से दुकान लगा रहे थे, उन्हें दूसरा जगह आवंटित किया गया है।