होमन्यूज़इंडियाJagannath Puri: युद्ध जीतने के बाद भगवान जगन्नाथ के चरणों में राजा अर्पित करते थे मुकुट और आभूषण… क्या मिल गया रत्नलोक की सुरंग का रास्ता?
Jagannath Puri: युद्ध जीतने के बाद भगवान जगन्नाथ के चरणों में राजा अर्पित करते थे मुकुट और आभूषण… क्या मिल गया रत्नलोक की सुरंग का रास्ता?
Jagannath Puri Temple Tunnel: जगन्नाथ पुरी मंदिर के खजाने वाला कमरा खुलने के बाद इसमें मुकुट, बेशकीमती आभूषण और गुजरे जमाने की अमूल्य चीजें मिली हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 22 Jul 2024 11:28 PM (IST)
पुरी जगन्नाथ मंदिर (फाइल फोटो)
Jagannath Puri Temple Treasure: जगन्नाथ पुरी मंदिर के रत्नलोक का रास्ता तो मिल गया है, लेकिन उससे जुड़े हुए कई सवाल लोगों के मन में कौंध रहे हैं. मंदिर के खजाने में अस्त्र, राजाओं के मुकुट भी मिले हैं. हालांकि जगन्नाथ मंदिर की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि रत्नलोक में एक सुरंग भी हो सकती है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, रत्न भंडार में बेशकीमती आभूषण के साथ-साथ राजा महाराजाओं के युद्ध अस्त्र और मुकुट भी हैं. इतना ही नहीं इस रत्नलोक में राजाओं के भाले, तलवार और कवच समेत कुछ ऐसा सामान भी है जो इतिहास के पन्नों को दोबारा खोल सकते हैं. इन ऐतिहासिक चीजों को बहुमूल्य बताया जा रहा है.
राजाओं के जीते हुए मुकुट भगवान को करते थे अर्पित
इसके पीछे एक तर्क ये भी दिया गया कि जब भी कोई राजा दूसरे राजा पर जीत हासिल करता था तो उसके मुकुट को भगवान जन्नाथ को अर्पित कर देता था. इस तरह के कई मुकुट इस रत्न भंडार में अभी भी मौजूद हैं. रत्न भंडार जांच समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ ने इस बात की पुष्टि भी की है कि रत्न भंडार में आभूषणों के साथ-साथ मुकुट, तलवार और भाले के अलावा युद्ध के अन्य सामान भी हैं.
रत्नलोक में सुरंग का क्या है राज?
जगन्नाथ पुरी के मंदिर के रत्न भंडार में सुरंग की अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रही हैं. इन सब के बीच पुरी के राजा दिव्य सिंह देव से जब पूछा गया कि क्या रत्न भंडार के कक्ष में कोई सुरंग या फिर गुप्त कमरों की कोई संभावना है तो उन्होंने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जांच के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकता है. टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से सुरंगों जैसी किसी भी संरचना के बारे में जानकारी मिल सकती है. साथ ही स्थानीय नागरिकों का मानना है कि रत्न भंडार के भीतरी कक्ष में गुप्त सुरंग है.
वहीं, जगन्नाथ मंदिर की पर्यवेक्षण समिति के अध्यक्ष विश्वानाथ रथ ने कहा कि उन्होंने जो निरीक्षण किया उस दौरान सुरंग जैसी कोई खास चीज का सबूत नहीं मिला. इसके अलावा समिति के एक सदस्य ने इतना जरूर कहा कि रत्न भंडार में कोई गुप्त कक्ष या सुरंग नहीं है लेकिन रत्न भंडार लगभग 20 फीट ऊंचा और 14 फीट लंबा है.
Published at : 22 Jul 2024 11:20 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
क्या वीके पांडियन ने ओडिशा में बीजेपी को जीतने में की मदद? नवीन पटनायक ने दिया बड़ा बयान
महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राज ठाकरे की पार्टी, MNS नेता ने कर दिया साफ
‘मुझे डायन-चुड़ैलों के प्रोजेक्ट ऑफर हुए…’ FIR की एक्ट्रेस ने इस वजह से छोड़ी टीवी इंडस्ट्री
बजट से पहले जानिए ये बड़ी अपडेट, क्या फ्री में मिलेगा इंटरनेट
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्टForeign Expert