होमन्यूज़इंडिया‘आपकी तरह मैं भी यहां करता था काम’, बीजेपी ऑफिस में कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी
‘आपकी तरह मैं भी यहां करता था काम’, बीजेपी ऑफिस में कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी
PM Modi at BJP HQ: पीएम मोदी ने बीजेपी ऑफिस में लंबे समय से काम कर रहे कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें संबोधित भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा हम सब एक परिवार हैं.
By : नीरज पांडे | Edited By: Mayank Tiwari | Updated at : 18 Jul 2024 11:16 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए
PM Modi at BJP HQ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (18 जुलाई) को भाजपा मुख्यालय पहुंचे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी ऑफिस की वर्कर्स के साथ अपनी पुरानी यादें साझा की. कार्यकर्ताओं से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि आप लोगों की तरह ही मैं भी इसी ऑफिस में काम किया करता था, प्रधानमंत्री मोदी ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया की किस तरह से अभाव में हम लोगों ने काम किया है. मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा हम सब एक परिवार हैं.
पीएम मोदी गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय पहुंचे और वहां काम करने वाले कर्मचारियों के साथ मुलाकात की. इस दौरान पार्टी कार्यालय के कर्मचारियों के साथ पीएम मोदी की मुलाकात को ‘स्नेह मिलन’ का नाम दिया गया. लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर केंद्र में सरकार बनाने के बाद पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के कर्मचारियों के साथ पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात है.
करीब ढाई घंटे तक BJP मुख्यालय में रहे PM मोदी
इससे पहले, पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. इस दौरान मंच पर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष और राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह भी मौजूद रहे. वहीं, पीएम मोदी लगभग ढाई घंटे तक पार्टी मुख्यालय में रहे.
चुनाव के दौरान बिना छुट्टी के काम करने पर PM मोदी ने दिया धन्यवाद
पार्टी कर्मचारियों के साथ संवाद के दौरान पीएम मोदी ने अपने पुराने दिनों को याद किया. वह लंबे समय तक गुजरात से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन में भी विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय टीम में काम करने के दौरान के अपने कई अनुभवों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि वे भी भाजपा कार्यालय में कई सालों तक रहे हैं और उन्ही की तरह पार्टी के लिए काम भी करते थे. पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान सब कुछ छोड़कर लगातार 3 महीने तक बिना किसी छुट्टी काम करनेे के लिए सबको धन्यवाद किया.
पार्टी संगठन से बढ़कर कुछ भी नहीं- PM मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पार्टी संगठन से बढ़कर कुछ भी नहीं है. पार्टी के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ता इसके केंद्र में हैं. उन्होंने खास तौर से उन पुराने कर्मचारियों के साथ बातचीत की, जो उनके साथ केेंद्रीय कार्यालय में रहने के दौरान काम कर चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी मुख्यालय के कर्मचारियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि हम सब एक परिवार हैं. पार्टी संगठन में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए पीएम मोदी ने यह भी बताया कि उस समय पार्टी को कितने कम संसाधनों में काम करना पड़ता था. उन्होंने उन दिनों का जिक्र करते हुए यह भी बताया कि किस तरह से उस जमाने में अभाव के बीच भी काम हुआ करता था.
2019 के चुनाव में जीत के बाद PM ने कर्मचारियों से की थी मुलाकात
हालांकि, इससे पहले, अपने 2029 के कार्यकाल के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यालय के कर्मचारियों के साथ संवाद किया था. उस समय उन्होंने केंद्रीय कार्यालय के कर्मचारियों को अपने आधिकारिक आवास, सात लोक कल्याण मार्ग पर आमंत्रित किया था.
ये भी पढ़ें: ‘इंदुबाई’ बन गई थी IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा, जानें कैसे चढ़ी पुलिस के हत्थे, पिता अभी भी फरार
Published at : 18 Jul 2024 10:50 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘जनम जात न पूछिए’, कांवड़ यात्रा पर यूपी पुलिस ने दिया आदेश तो क्या बोले मुख्तार अब्बास नकवी?
‘रेल पटरी से उतर रही, मंत्री जी पद से कब उतरेंगे’, गोंडा ट्रेन हादसे पर बोले संजय सिंह
‘बैड न्यूज रिव्यू’: जानिए कितनी मजेदार है विक्की कौशल की फिल्म
पांड्या-नताशा का बिखर गया घर, 5 पॉइंट्स में जानें कब-कैसे रिश्ते में आया मोड़
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य