उत्तराखंड के बाद अब छत्तीसगढ़ में लागू होगा UCC, डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान
नई दिल्ली. उत्तराखंड के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू किया जाएगा. राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में निश्चित रूप से यूसीसी लागू किया जाएगा. यह भी कहा कि अगले तीन वर्षों में राज्य से नक्सलवाद की समस्या का समाधान हो जाएगा. विजय शर्मा बुधवार को सीएम विष्णु देव साय के साथ दिल्ली दौरे पर आए थे.
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है। नक्सलवाद के खिलाफ हम दमदारी से लड़ाई लड़ रहे हैं. बस्तर संभाग के केवल 5 जिलों में नक्सलवाद की समस्या है, जहां हमने 33 सुरक्षा कैंप खोले हैं और आने वाले समय में 29 नए सुरक्षा कैंप खोले जाएंगे. ये सुरक्षा कैंप लोगों के लिए सुविधा कैंप की तरह है। नियद नेल्लानार योजना से इन कैंपों के 5 किलोमीटर के क्षेत्र में सरकार की 32 योजनाओं को पहुंचाने का काम किया जा रहा है. प्रदेश से नक्सलवाद का पूर्णतः खात्मा ही हमारा लक्ष्य है.’
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की. छत्तीसगढ़ की चार प्रमुख रेल परियोजनाओं पर चर्चा की. इन परियोजनाओं में धर्मजयगढ़-पत्थलगांव, लोहरदगा नई लाइन परियोजना, अंबिकापुर-बरवाडीह नई लाइन परियोजना, खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा नई रेल लाइन परियोजना और रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन परियोजना शामिल है. मुख्यमंत्री साय ने इन परियोजनाओं को शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया, जिससे राज्य का सामाजिक और आर्थिक विकास होगा. केंद्रीय रेल मंत्री ने इन परियोजनाओं पर तेजी से कार्य का आश्वासन दिया.
Tags: Chhattisagrh news, Raipur news, Uniform Civil Code
FIRST PUBLISHED :
July 18, 2024, 21:01 IST