होमन्यूज़इंडियाडोडा में आतंकी हमले के बाद बड़ा एक्शन! आतंकियों के 4 ‘मददगार’ हुए गिरफ्तार, सर्च अभियान जारी
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा में पुलिस ने आतंकवादियों के सहयोगियों के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर आतंकियों को मदद पहुंचाने का आरोप है.
By : पीटीआई- भाषा | Edited By: Sachin Kumar Singh | Updated at : 17 Jul 2024 11:43 PM (IST)
डोडा में आतंकियों के 4 मददगार गिरफ्तार
Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर पुलिस ने डोडा जिले में अलग-अलग आतंकी हमलों के सिलसिले में आतंकवादी संगठनों के सक्रिय सदस्यों के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ये जानकारी पुलिस ने दी है. डोडा जिले में सोमवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित चार जवान शहीद हो गए थे.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, “पुलिस ने जून और जुलाई में हुए हमलों के मद्देनजर आतंकवादी संगठनों के सक्रिय सदस्यों (OGW) के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है.” उन्होंने कहा कि गंडोह थाने में 12 जून को भारतीय दंड संहिता, हथियार कानून और गैर कानून गतिविधियां निवारण कानून की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
पुलिस ने चार मददगार को गिरफ्तार पर जांच की शुरू
पुलिस ने आगे कहा कि उसके बाद 18 और 20 जून को OGW मुबाशिर हुसैन, सफदर अली और सज्जाद अहमद को गिरफ्तार किया गया. वे अभी भद्रवाह जिला जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. उन्होंने बताया कि 26 जून को गंडोह पुलिस स्टेशन में एक और FIR दर्ज की गई और 14 जुलाई को शौकत अली को गिरफ्तार किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि वह पुलिस हिरासत में है और जांच में प्रगति के साथ ही और गिरफ्तारी हो सकती हैं.
जम्मू में 1 जनवरी से अब तक हुए आतंकवादी हमलों में सेना के एक कैप्टन सहित 12 सुरक्षाकर्मी शहीद हो चुके हैं और 10 नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 55 लोग घायल हुए हैं और 5 आतंकवादी मारे गए हैं. जम्मू में हाल ही में आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि देखी गई है. विशेष रूप से सीमावर्ती जिलों में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं.
जम्मू में आतंकवादी घटनाओं का घटनाक्रम इस प्रकार है-
15 जुलाई 2024: डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए.
8 जुलाई 2024: कठुआ जिले में आतंकवादी हमले में पांच सैन्यकर्मी शहीद और पांच घायल हुए.
7 जुलाई 2024: राजौरी जिले में एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादी हमले में एक सैन्यकर्मी घायल हो गया.
26 जून 2024: डोडा जिले में गोलीबारी में तीन विदेशी आतंकवादी मारे गए.
12 जून 2024: डोडा जिले में आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी घायल.
11 और 12 जून 2024: कठुआ जिले में मुठभेड़ में दो विदेशी आतंकवादी मारे गए और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान की मौत हो गई. डोडा जिले में आतंकवादी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी घायल हो गए.
9 जून 2024: रियासी जिले में एक बस पर आतंकवादी हमले में नौ तीर्थयात्री मारे गए और 42 घायल हो गए.
4 मई 2024: पुंछ जिले में आतंकवादी हमले में एक वायुसेना कर्मी की मौत हो गई और पांच घायल हो गए.
28 अप्रैल 2024: उधमपुर जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक ग्राम रक्षा प्रहरी की मौत हो गई.
22 अप्रैल 2024: राजौरी जिले में आतंकवादियों ने एक सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी.
ये भी देखिए: Delhi: कुवैत दूतावास के कर्मचारी ने किया सफाईकर्मी का यौन उत्पीड़न, गिरफ्तार हुआ 70 साल का अबू बकर
Published at : 17 Jul 2024 11:42 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कर्नाटक सरकार ने लगाई प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण देने के फैसले पर रोक
महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, 12 नक्सली मारे गए
सोनाक्षी ने इस वजह से शादी में पहनी थी साड़ी? जहीर इकबाल संग सिंपल वेडिंग के राज खोले
100 मील प्रतिघंटा की रफ्तार; शोएब अख्तर ने बड़े राज से उठाया पर्दा; रात में करते थे ये काम
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक और पत्रकार