होमन्यूज़इंडियाCongress attack on BJP: कांग्रेस का दावा- ‘मणिपुर जैसे संकट की ओर बढ़ रहा त्रिपुरा’, BJP कार्यकर्ताओं को बताया ‘जन्मजात दंगाई’
Congress attack on BJP: कांग्रेस का दावा- ‘मणिपुर जैसे संकट की ओर बढ़ रहा त्रिपुरा’, BJP कार्यकर्ताओं को बताया ‘जन्मजात दंगाई’
Congress attack on BJP: त्रिपुरा में हुई हालिया हिंसा को लेकर कांग्रेस लगातार भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रही है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी मणिपुर जैसे संकट त्रिपुरा में भी पैदा करना चाहती है.
By : पीटीआई- भाषा | Edited By: Sachin Kumar Singh | Updated at : 16 Jul 2024 09:03 PM (IST)
कांग्रेस का बीजेपी पर हमला
Congress attack on BJP: कांग्रेस ने त्रिपुरा में हुई हालिया हिंसा को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इसमें दावा किया गया कि पंचायत चुनाव से पहले वहां ‘सरकार प्रायोजित आतंकवाद’ को अंजाम दिया जा रहा है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पूर्वोत्तर का यह राज्य भी मणिपुर जैसे संकट की तरफ बढ़ रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य में पंचायत चुनावों की घोषणा के बाद ‘सत्तारूढ़ दल द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं और कार्यालयों पर हाल की हिंसा और हमलों’ के संबंध में लोकसभा सदस्यों तारिक अनवर और गौरव गोगोई को त्रिपुरा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का पर्येवक्षक नियुक्त किया है.
त्रिपुरा हिंसा पर कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को ‘जन्मजात दंगाई’ करार दिया और दावा किया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता त्रिपुरा में लगातार अन्यायपूर्ण और हिंसक स्थितियों का सामना कर रहे हैं. उनका कहना था, ‘त्रिपुरा की भाजपा सरकार के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर हमला किया जा रहा है. राज्य में कानून और व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति है. सत्तारूढ़ दल ने आंखें मूंद रखी हैं.’
अजय कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘मणिपुर और त्रिपुरा में सरकार प्रायोजित आतंकवाद को अंजाम दिया जा रहा है. सरकार इस देश को ऐसे कगार पर ले जा रही है, जहां से लौटना बहुत मुश्किल हो जाएगा. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. मणिपुर की हिंसा से इनका मन नहीं भरा, इसलिए अब ये त्रिपुरा में भी वही हालात पैदा कर रहे हैं. ये पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जिम्मेदारी बनती है.
हिंसक झड़प में एक की मौत
त्रिपुरा के धलाई जिले में दो समूह के बीच हुई झड़प में एक आदिवासी युवक की मौत के बाद बीते सप्ताह के अंत में हिंसा भड़क गई थी. कई दुकानों में आग लगा दी गई थी और घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जिसके बाद अधिकारियों ने वहां निषेधाज्ञा लागू कर दी. धलाई जिले के गंडतविसा में सात जुलाई को दो समूहों के बीच झड़प में 19 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे जीबीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
Published at : 16 Jul 2024 09:03 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
इस राज्य की सरकार ने कर दिया किसानों का कर्जा माफ, 18 जुलाई तक हो जाएगा सारा पेमेंट
फॉलोअर्स की रेस में सीएम सुक्खू या जयराम ठाकुर कौन आगे? हिमाचल के ये नेता भी दे रहे मात
ओमान में मस्जिद के पास चली ताबड़तोड़ गोलियां, हादसे में 6 की मौत, मरने वालों में एक भारतीय भी शामिल
भाई की करतूतों की वजह से इन स्टार्स को होना पड़ा शर्मिंदा, देखें लिस्ट
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शाइस्ता अम्बरऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की चेयरपर्सन