भाई अनंत की शादी में ईशा अंबानी ने साड़ी में ढाया कहर, कपड़े से लेकर ज्वेलरी तक हर चीज खास, दिखा शाही अंदाज
/
/
/
भाई अनंत की शादी में ईशा अंबानी ने साड़ी में ढाया कहर, कपड़े से लेकर ज्वेलरी तक हर चीज खास, दिखा शाही अंदाज
भाई अनंत की शादी में ईशा अंबानी ने साड़ी में ढाया कहर, कपड़े से लेकर ज्वेलरी तक हर चीज खास, दिखा शाही अंदाज
Isha Ambani Saree: भाई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले की रस्मों के दौरान ईशा अंबानी के अपने शानदार फैशन सेंस से सभी का ध्यान खींचा. चाहे ज्वेलरी हो या उनकी कस्टम शिआपरेली साड़ी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी. इसी क्रम में 12 जुलाई को ईशा अपने भाई अनंत की शादी के लिए मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई एक खूबसूरत साड़ी में नजर आईं. उनका यह शाही अंदाज लाखों में खास बना रहा था. बता दें कि, अनंत की शादी में ईशा ने आइवरी और गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी, जिस पर फूलों की कढ़ाई थी. साथ ही साड़ी के बॉर्डर पर सोने का बारीक काम था और उन्होंने अपनी पोशाक को एक बेहतरीन दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था.
भाई अनंत की शादी में ईशा अंबानी के अपने शानदार फैशन सेंस से सभी का ध्यान खींचा. (Instagram)
बता दें कि, 12 जुलाई 2024 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी एक भव्य समारोह था. इसमें दुनियाभर की हस्तियां, राजनेता, मशहूर हस्तियां और खिलाड़ी शामिल हुए थे. इस दौरान ईशा ने खुद को एक हीरे का हार, झुमकों और मांग-टीके के साथ सजाया था. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के आधिकारिक पेज पर यह पोस्ट की गई.
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी के बाद तीन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ और 14 जुलाई को ‘मंगल उत्सव’ या शादी का रिसेप्शन. वहीं, 15 जुलाई को मुंबई में एक और रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी. माना जा रहा है कि इन पर्टियों में कई बड़े राजनेता, अभिनेता, खिलाड़ी और विदेशी मेहमान शामिल हो सकते हैं.
Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Lifestyle, New fashions
FIRST PUBLISHED :
July 13, 2024, 19:54 IST