अमर उजाला नेटवर्क, सोनीपत Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 13 Jul 2024 11:54 AM IST
बताया जा रहा है कि खानपुर के चिकित्सक से पिछले दिनों मांगी गई रंगदारी में भी आरोपी शामिल थे। चिकित्सक ने 50 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। आरोपी उनकी हत्या की फिराक में थे। इधर, शुक्रवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच को बदमाशों के बारे में इनपुट मिला था। क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों का दिल्ली से ही पीछा कर रही थी।
आशीष और रिढाना वही थे जिन्होंने 18 जून को राजौरी गार्डन बर्गर किंग आउटलेट में 26 वर्षीय अमन जून की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सोनीपत मुठभेड़ में शामिल दिल्ली पुलिस के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि मारे गए दो बदमाश दिल्ली के बर्गर किंग आउटलेट गोलीकांड और हत्या में शामिल थे।