Monsoon weather Report: दिल्ली में उमस वाली गर्मी से त्राहिमाम, सबकी जुबां पर एक ही अरज- जमकर बरसो इंद्र देवता
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले एक-दो दिनों से उमस वाली गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम की तल्खी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पंखे या कूलर के सामने से हटते ही लोग पसीने से तर-बतर हो जा रहे हैं. हवा न चलने से लोगों की समस्याएं और बढ़ गई हैं. इन सबके बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चिपचिपी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई है. IMD के ताजा पूर्वानुमाना में दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि, दिल्ली और आसपास के इलाकों में कहीं न कहीं बारिश रिकॉर्ड की जा रही है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को उमस भरा दिन रहा. लोग पसीने वाल गर्मी से परेशान रहे. मौसम विभाग ने अब शुक्रवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में मध्यम दर्जे वाली बारिश होने का अनुमान जताया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 3 डिग्री अधिक है. इसके साथ ही ह्यूमीडिटी 56 से 91 प्रतिशत के बीच रही. शहर में न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार सुबह 8:30 बजे से गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
भारी बारिश का रेड अलर्ट, 12 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल, जानिए अपने यहां का हाल
छाए रहेंगे बादल, होगी बारिश
मौसम विभाग ने शुक्रवार को बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञानियों ने 12 जुलाई को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार गुरुवार शाम को AQI 114 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. बता दें कि जुलाई का पहला हफ्ता AQI के लिहाज से काफी अच्छा रहा था. AQI का लेवल 100 के ऊपर नहीं गया था. हालांकि, उसके बाद अब फिर से AQI का लेवल बढ़ने लगा है.
कॉलोनी में घुसा पानी
बारिश के कहर से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, असम, बिहार और उत्तर प्रदेश तो हलकान हैं ही, अब दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है. दिल्ली के बवाना में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. चारों तरफ पानी ही पानी है. बवाना जेजे कॉलोनी में कई फुट तक पानी भर गया है. यहां सड़क, चौराहे, मकान, दुकान, स्कूल-कॉलेज सब पानी में डूब गए हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली में बहने वाली मुनक नहर का एक हिस्सा टूटने से नगर का पानी कॉलोनी में घुस गया.
Tags: Delhi weather, IMD alert, IMD forecast
FIRST PUBLISHED :
July 11, 2024, 23:00 IST