दोस्तों को बांट दिया बैंक अकाउंट, बदले में लेता था मोटा कमीशन, करता था ऐसा खेल, देखकर पुलिस रह गई सन्न
दोस्तों की दरियादिली आपने बहुत देखी होगी. हर वक्त मदद के लिए पास खड़े रहते हैं. लेकिन बिहार के रहने वाले एक शख्स ने पैसे कमाने के लिए ऐसा तरीका निकाला कि देखकर पुलिस भी सन्न रह गई. यह शख्स अपने बैंक खातों की डिटेल्स अपने दोस्तों को बेच दिया करता था. बदले में उनसे मोटा कमीशन वसूलता था. दोस्त इसमें ठगी का पैसा मंगाते थे, और कमीशन के तौर पर उसे मोटी रकम देते थे. दिल्ली पुलिस ने जब छापा मारा और पूछताछ की तो ऐसी कहानी सामने आई कि आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक महिला ने उनसे शिकायत की थी. बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें एक शख्स ने अपने किसी बीमार रिश्तेदार के बारे में बताया था. लिखा था कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है. लोगों से मदद की अपील थी. कहा था कि अगर मदद कर देंगे तो जान बचाई जा सकेगी. महिला को उस पर दया आ गई. उसने अपना मोबाइल नंबर उस पोस्ट में लिख दिया, ताकि पीड़ित उनसे संपर्क कर लें.
महिला बन गई शिकार
पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि पिछले साल 2 दिसंबर को महिला को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि उसे अपने रिश्तेदार के लिए पैसों की जरूरत है. कुछ देर बाद फिर फोन किया. कहा, मेरा मित्र रोशन कुमार शुक्ला जल्द आपको फोन करेगा. कुछ समय बाद महिला को एक दूसरे मोबाइल नंबर से ‘व्हट्सऐप’ के माध्यम से फोन आया. 03 दिसंबर को महिला ने पैसे जुटाकर किसी तरह उन्हें तीन लाख रुपये भेज दिए. लेकिन इसके बाद आरोपियों ने फोन बंद कर दिया.
36 लाख रुपये मंगाए
महिला यह देखकर सन्न रह गई. उसे समझ आ गया कि धोखाधड़ी हुई है. उसने तुरंत पुलिस में शिकायत की. दिल्ली पुलिस ने बैंक खातों की जांच की तो पता चला कि अलग-अलग खातों में करीब 36 लाख रुपये मंगाए गए. इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर बिहार के बेतिया से रोशन को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने जो खुलासा किया, उसे जानकर पुलिस और भी हैरान थी. बताया कि उसने अपने सभी बैंक खातों की डिटेल्स अपने दोस्त शिवेंद्र कुमार को दी थी. इसके बाद उसे हर महीने कमीशन मिलता था. बाद में उसने बैंक डिटेल्स एक और दोस्त मंटू ठाकुर और विकास ठाकुर को दी. बाद में शिवेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया. तुशार कर्माकर, सागर कर्माकर, राहुल पात्रो और राजू पात्रो को भी दबोचा गया है. वहीं, मंटू ठाकुर और विकास ठाकुर अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है.
Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
July 7, 2024, 20:38 IST