होमन्यूज़इंडियासिसोदिया को राहत नहीं, 15 जुलाई तक बढ़ी रिमांड, केजरीवाल को लेकर CBI ने कोर्ट में किया ये नया दावा
Arvind Kejriwal: सीबीआई ने कहा है कि आबकारी नीति मामले के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भूमिका की जांच की जा रही है, अन्य सभी आरोपियों की भूमिकाओं की जांच पूरी हो गई है.
By : पीटीआई- भाषा | Updated at : 07 Jul 2024 08:57 AM (IST)
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
Arvind Kejriwal News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में केवल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से संबंधित जांच ही लंबित है.
अदालत ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ा दी. केंद्रीय एजेंसी ने अदालत को बताया कि अन्य आरोपियों के संबंध में जांच पूरी हो गई है. बता दें कि CBI ने केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था.
‘जल्द ही कोर्ट को दी जाएगी जानकारी’
विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष सिसोदिया के वकीलों ने कहा कि एजेंसी ने पहले ही उच्चतम न्यायालय को सूचित कर दिया था कि सभी आरोपियों के संबंध में जांच तीन जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी. इस पर सीबीआई के वकीलों ने कहा कि जून के बाद नए तथ्य सामने आए हैं और वे उच्चतम न्यायालय को इसकी जानकारी देंगे.
अरविंद केजरीवाल की भूमिका की जांच बाकी
विशेष लोक अभियोजक डी पी सिंह ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि मामले में सभी आरोपियों की भूमिका की जांच की गई है और केवल अरविंद केजरीवाल की भूमिका की जांच बाकी है. अदालत ने सिसोदिया को अपने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धनराशि जारी करने की भी अनुमति दे दी.
इस बीच, उच्चतम न्यायालय ने आबकारी मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता के खिलाफ सीबीआई द्वारा दाखिल तीसरे पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के पहलू को जुलाई तक के लिए टाल दिया, क्योंकि इसमें कुछ गलत पृष्ठ पाए गए थे. कविता की ओर से वकील नितेश राणा और पी मोहित राव पेश हुए.
यह भी पढ़ें: ‘अयोध्या की तरह गुजरात में बीजेपी को…’, अहमदाबाद से राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
Published at : 07 Jul 2024 08:57 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक होगी झमाझम बारिश, इन राज्यों के लिए IMD का रेड अलर्ट जारी
पुरी में 53 साल बाद निकलेगी दो दिवसीय जगन्नाथ रथ यात्रा, आज राष्ट्रपति मुर्मू भी होंगी शामिल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
हाथरस के पीड़ितों से जमीयत उलमा-ए-हिंद ने मुलाकात की, मदद के लिए दिया मुआवजा
घर में बनाएं तवा पनीर ब्रेड पिज्जा, इस आसान रेसिपी को करें फॉलो
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. अमित सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर