बीते एक हफ्ते में महाकाल मंदिर में मौजूद स्ट्रीट डॉग ने श्रद्धालुओं को निशाना बनाते हुए करीब दो माह में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को शिकार बनाया था। लगातार मिल रही शिकायत के बाद नगर निगम ने महाकाल परिसर और पूरे क्षेत्र से 22 से अधिक आवारा कुत्तों
.
महाकाल मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में लगातार आवारा कुत्ते घूम कर श्रद्धालुओं को घायल कर रहे थे। इसकी शिकायत भी कई बार की गई थी। गुरुवार को भी एक महिला जब अपने दो बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी तब वो भी स्ट्रीट डॉग के हमले का शिकार हुई थी जिससे उसकी गाडी पर बैठे दोनों बच्चे गाडी से गिरकर घायल हो गए थे। इसी तरह से कई शिकायतें मिलने के बाद अब जाकर नगर निगम जागा है। नगर निगम द्वारा महाकाल परिसर और आसपास के क्षेत्र से 22 से अधिक कुत्तों को पकड़ा गया है।
नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक ने बताया कि शिकायत मिलने पर कई जगह कार्यवाही की गई है जिसमें महाकाल मंदिर सहित आसपास के क्षेत्रो से 22 कुत्तों को पकड़ा है साथ ही सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं पर भी कार्यवाही की जा रही है। ये कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी