जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खंड धनोरा क्षेत्र में आबकारी विभाग ने शाम को दबिश देकर अवैध शराब जब्त करते हुए 3 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जिला सहायक आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने सोमवार रात्रि में जानकारी देते हुए बताया कि सूचना
.
जिसके बाद आबकारी अमले के साथ दबिश दी गई। मौके से रामकली पति बसंत मरावी, उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम तितरी, कपुरसि पिता अनवर सिंह मरावी,उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम तितरी एवं मीना बाई पति सुरेश उइके,उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम तितरी थाना धनौरा के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है।
कार्रवाई के दौरान 25 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब और लगभग 800 किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद कर जब्त किया गया है। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 86,000 रुपए है।