धर्मेंद्र कुमार शर्मा. करौली. करौली में सोमवार शाम करौली-मंडारायल मार्ग डूंडा पुरा मोड़ के पास ट्रक-कार की आमने-सामने भिड़ंत में 9 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में छह महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल है. मृतकों के शव करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. एडीएम राजवीर चौधरी हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय भी दुर्घटना स्थल पहुंचे. राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली. मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
सभी मृतक श्योपुर के रहने वाले हैं. मृतक कैला देवी से बोलेरो का पूजन कराकर गांव लौट रहे थे. वापस लौटते समय ट्रक की टक्कर से हादसा हुआ और नौ लोगों की जान चली गई. अभी कुछ दिन पहले ही सेकंड हैंड बोलेरो खरीदी थी.
एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया. ‘ट्रक और बोलेरे के बीच एक्सीडेंट हुआ है. शुरुआती स्तर पर मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक श्योरपुर के रहने वाले हैं. मृतकों के पास से श्योरपुर के ड्राइविंग लाइसेंस मिले हैं. 9 लोगों की मौत हुई है और चार गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है.’
इधर, जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने हादसे को लेकर जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना से फोन पर वार्ता कर घटनाक्रम की जानकारी ली. अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ घायलों के उपचार के निर्देश दिए. साथ ही आवश्यक कदम उठाने की भी निर्देश दिए. मंत्री ने जयपुर रेफर होने वाले घायलों के उपचार के लिए भी सभी आवश्यक इंतजाम करने का आश्वासन दिया.
Tags: Karauli news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
July 1, 2024, 20:39 IST