विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट का धुआंधार अपनी खूबसूरती के लिए जितना सुंदर है, उतना ही खतरनाक भी है। जरा सी लापरवाही करने पर यहां सैकड़ों फीट गहरे पानी में जाकर व्यक्ति समा जाता है। यही वजह है कि लगातार हो रहे हादसों के कारण नगर परिषद भेड़ाघाट क
.
सेल्फी लेने के चक्कर में पर्यटक उस स्थान पर पहुंच जाते है जहां पर कि जरा सी लापरवाही जीवन खत्म कर देती है
गर्मी कम होते ही धुआंधार में सैलानियों की भीड़ लगना शुरू हो जाती है। यहां पर ना सिर्फ जबलपुर बल्कि कई प्रदेश के लोग भी विहंगम दृश्य देखने के लिए आते है। धुआंधार की सुंदरता को देखते-देखते पर पर्यटक यह भूल जाते है कि यहां पर जरा सी भी लापरवाही करना सीधे मौत को दावत जैसा होता है। लोग यहां पर आकर सेल्फी लेते-लेते उस स्थान पर पहुंच जाते है जहां पर कि इतना खतरा होता है कि अगर पत्थर से फिसले तो गहरे पानी में जाना निश्चित है। सुरक्षा की लिहाज से नगर परिषद और पुलिस के जवान तैनात रहकर पर्यटकों को समझाते भी है, पर लोग मानने को तैयार नहीं। जानकारी के मुताबिक भेड़ाघाट में हर साल करीब 25 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो जाती है, हालांकि कुछ ऐसे लोग भी है जो कि सुसाइड के लिए इस जगह को चुनते है। सेल्फी का फितूर युवाओं में इस कदर हावी कि वह अपनी जान तक की बाजी लगा देते हैं. भेड़ाघाट में उफनती नदी के बीच लोग सिर्फ एक सेल्फी के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
मुबंई से आए सास-बहू सेल्फी ले रहे थे,उसी दौरान पैर फिसला और दोनों गहरे पानी में चले गए
– 3 जुलाई 2023 को एक युवक अपने दोस्तों के साथ भेड़ाघाट में मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। युवक पत्थरों के बीच खड़ा हुआ था, उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। मृतक नितिन ठाकुर का शव स्वर्गद्वारी से करीब आधा किलोमीटर दूर मिला। एनडीआरएफ की टीम ने रस्सियों के सहारे नितिन ठाकुर के शव को निकाला और पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।
– जनवरी 2023 में मुंबई के घाटकोपर का रहने वाला ये परिवार पिकनिक मनाने भेड़ाघाट आया था। सास हंसा सोनी और बहू रिद्धि सोनी पत्थर पर खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे कि अचानक ही हंसा का पैर फिसल गया, सास को बचाने में बहू ने उनका हाथ पकड़ा तो दोनों गहरे पानी में गिर गए। अगले दिन फिर दोनों का शव करीब 200 मीटर दूर चट्टानों में फंसा मिला।
यूपी से अपने दोस्तों के साथ आया एक युवक का सेल्फी लेते समय पैर फिसला और पानी में गिरने से उसकी मौत हो गई
– सितंबर 2022 में रांझी निवासी शुभम राठौर अपने भाई शिवांश, बुआ के लड़के लक्ष्य सहगल व मोहल्ले के युवक साहिल चौधरी के साथ भेड़ाघाट घूमने आया था। शिवांश व लक्ष्य उफनाती नर्मदा नदी के किनारे पत्थरों के बीच खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे, इस दौरान दोनों युवकों का पैर फिसलने के कारण नर्मदा नदी में गिर गए। स्वर्गद्वारी में शिवांश राठौर की लाश पानी में उतरते मिली, जिसे गोताखोर दल ने बाहर निकाला, इसके बाद गोताखोर दल तलाश करते हुए आगे आया तो पंचवटी के पास लक्ष्य सहगल 22 वर्ष निवासी सहारनपुर यूपी का शव उतराता मिला।
बारिश में ये स्थल हो जाते हैं खतरनाक
भेड़ाघाट (धुआंधार), न्यू-भेड़ाघाट, व्यू प्वाइंट, धुआंधार के पीछे का हिस्सा, पंचवटी का नौका विहार, भेड़ाघाट के ऊपर बना रोपवे, लम्हेटाघाट, तिलवारा घाट, बरगी डैम, बरगी डैम से जुड़ी नगर, ग्वारीघाट, खंदारी, परियट, भदभदा, हिरण और गौर नदी का स्थान खतरनाक हो जाता है, जहां ऐसे समय में जाना ठीक नहीं है।
एसपी आदित्य प्रताप सिंह का कहना है जिले में जितने भी ऐसे स्थान है जहां पर कि पानी में डूबने से जान जा सकती है, वहां पर सुरक्षा के लिहाज से बोर्ड लगाकर उसमें साफ-साफ लिखा गया है, इसके अलावा चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल भी तैनात रहता है। एस पी ने सभी लोगों से अपील की है कि सेल्फी के चक्कर में अपना जान जोखिम में ना डाले। पर्यटन स्थल जाए पर अपना ख्याल भी जरुर रखे।