होमस्पोर्ट्सक्रिकेटIND vs SA Final 1st Innings Highlights: 34 पर गिरे 3 विकेट, फिर कोहली-अक्षर का कमाल, दक्षिण अफ्रीका के सामने 177 रनों का लक्ष्य
IND vs SA Final T20 World Cup 2024 1st Innings Highlights: पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रनों का स्कोर बनाया. खराब शुरूआत के बाद कोहली और अक्षर ने शानदार पारी खेली.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Abhinav | Updated at : 29 Jun 2024 09:53 PM (IST)
अक्षर पटेल, विराट कोहली और केशव महाराज. ( Image Source :Social Media )
IND vs SA Inning Report: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए 177 रनों की दरकार है. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए. विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े. इससे पहले अक्षर पटेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. इस ऑलराउंडर ने रन आउट होने से पहले 31 गेंदों पर 47 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 4 छक्के जडे़. शिवम दुबे ने आखिरी ओवरों में 16 गेंदों पर अहम 27 रन जोड़े.
दरअसल, टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही. पहले ओवर में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 15 रन बटोरे, लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. रोहित शर्मा के अलावा ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जल्दी पवैलियन लौट गए. लेकिन विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई.
रोहित शर्मा 9 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए. ऋषभ पंत बिना कोई रन बनाए चलते बने. इन दोनों बल्लेबाजों को केशव महाराज ने आउट किया. सूर्यकुमार यादव भी 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर कगीसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए. लेकिन इसके बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच 62 रनों की अहम साझेदारी हुई. अक्षर पटेल रन आउट होकर पवैलियन लौटे, लेकिन विराट कोहली नमे एक छोड़ को थामे रखा. विराट कोहली पारी के 19वें ओवर में मार्को यानसेन की गेंद पर आउट हुए.
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बात करें तो केशव महाराज और एर्निक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा मार्को यानसेन और कगीसो रबाडा को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
Published at : 29 Jun 2024 09:43 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
टीम इंडिया बनी विश्व विजेता… पीएम मोदी से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे तक ने दी बधाई, जानें क्या कहा
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
केदारनाथ धाम में बाबा के भक्तों का सैलाब, अब तक 10 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
‘कल्कि 2898 एडी’ में कमल हासन को मिला कम स्क्रीन टाइम, बोले – ‘अभी तो शुरू..’
34 पर गिरे 3 विकेट, फिर कोहली-अक्षर का कमाल, दक्षिण अफ्रीका के सामने 177 रनों का लक्ष्य
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार