सागर में देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोपरा में बेटे ने अपनी 72 वर्षीय मां की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। वारदात सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्त
.
पुलिस के अनुसार ग्राम कोपरा में कमलरानी पति मनमोद लोधी उम्र 72 साल अपने बेटे 40 वर्षीय अमोल लोधी के साथ रहती थी। देर रात बेटा अमोल शराब के नशे में घर आया। उसने खाना मांगा। तभी विवाद हो गया। जिसमें आरोपी बेटे ने डंडा उठाकर मां पर हमला कर दिया। बुजुर्ग मां के साथ डंडे से मारपीट की। मारपीट में सिर में गंभीर चोट लगने से मां की मौके पर ही मौत हो गई। विवाद के दौरान चिल्लाने की आवाज सुन आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी बेटा भाग गया।
लोगों ने अंदर जाकर देखा तो कमलरानी मृत अवस्था में पड़ी थी। सूचना पर देवरी पुलिस गांव पहुंची। शव का पंचनामा बनाया। शिकायत पर आरोपी बेटे अमोल के खिलाफ हत्या की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई। पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए गांव के पास से ही आरोपी बेटे अमोल को गिरफ्तार कर लिया है। थाने लाकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। देवरी थाना प्रभारी निशांत भगत ने बताया कि पारिवारिक विवाद में बेटे ने अपनी मां की हत्या की है। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
झगड़ालू प्रवृत्ति का है आरोपी
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी अमोल झगड़ालू प्रवृत्ति का है। वह गांव के लोगों से भी विवाद करता रहता है। शराब पीने का आदी है। आरोपी की आदतों से परेशान होकर कुछ समय पहले उसकी पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई थी। मां के साथ भी आए दिन आरोपी विवाद करता रहता था। आरोपी के खिलाफ देवरी थाने में पूर्व से चोरी, मारपीट समेत अन्य अपराध दर्ज हैं।