होमन्यूज़इंडियाNEET UG 2024 Paper Leak Case: सॉल्वर गैंग का मेंबर! कौन है नीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया?
संजीव मुखिया का नाम पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामलों में सामने आ चुका है. नीट परीक्षा मामले में पहली बार उसका नाम सामने आने के बाद ही वह बिना सूचना के नौकरी से गायब हो गया था.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Neelam Rajput | Updated at : 21 Jun 2024 09:13 AM (IST)
नीट-यूजी 2024 परीक्षा पेपर लीक केस ( Image Source :PTI )
नीट-यूजी 2024 परीक्षा (NEET-UG 2024 Exam) के पेपर लीक मामले में बिहार के संजीव मुखिया की तलाश चल रही है. संजीव मुखिया को पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है और इसलिए इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट उसको ढूंढने में जुटी है. वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है जब उसका नाम ऐसे किसी मामले में सामने आया है. पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामलों में उसका नाम सामने आ चुका है और वह जेल की हवा भी खा चुका है.
संजीव मुखिया बिहार के नालंदा के नगरसौना का रहने वाला है. यहां वह नालंदा महाविद्यालय की नूरसराय ब्रांच में कार्यरत है और तकनीकी सहायकके तौर पर काम करता है. पहले वह सबौर कृषि महाविद्यालय में कार्यरत था, लेकिन फिर उसका तबादला नूरसराय कर दिया गया. पेपर लीक मामले में उसका नाम सामने आने के बाद सजा के तौर पर उसका तबादला किया गया था. एक पेपर लीक मामले में वह दोषी पाया जा चुका है. साल 2016 में उत्तराखंड पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया था.
मई में जब पहली बार नीट पेपर लीक का आरोप लगा था, तो संजीव मुखिया का नाम भी सामने आया. इसके बाद से वह गायब है. महाविद्यालय प्रशासन की मानें तो 6 मई को वह बिना सूचना के कॉलेज से गायब हो गया. यह भी बताया गया कि इससे पहले भी वह महीनों से कॉलेज से गायब था.
पेपर लीक मामले में मई में सामने आया था संजीव का नाम
5 मई को नीट की परीक्षा हुई थी, जिसे लेकर पेपर लीक के आरोप लगे, लेकिन 6 मई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि पेपर लीक नहीं हुआ. हालांकि, पटना के शास्त्रीनगर में केस दर्ज हुआ. पुलिस ने बिहार, राजस्थान और दिल्ली से कई गिरफ्तारियों भी कीं. बिहार से हुई गिरफ्तारियों में आरोपितों के तार संजीव मुखिया से जुड़े थे.
आरोप लगने के बाद से गायब है संजीव मुखिया
इस मामले में पटना के एक लॉज का भी नाम सामने आया, जहां पर अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र देकर उत्तर रटवाया लगवाने के आरोप हैं. आरोप है कि पेपर लीक के लिए एक-एक अभ्यर्थी से 40 लाख रुपये लिए गए थे. संजीव अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार कर रहा है और उसका दावा है कि उसको फंसाने की कोशिश की जा रही है. संजीव मुखिया अब अग्रिम जमानत लेने की फिराक में है. इसके लिए उसने अपने वकील के माध्यम से पटना सदर के एसीजीएम 9 के कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.
संजीव मुखिया की पत्नी मुखिया रह चुकी हैं और ऐसी भी जानकारी है कि उसका बेटा बिहार के शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में जेल में बंद है. पेशे से वह एक डॉक्टर है. संजीव मुखिया सॉल्वर गैंग का सदस्य रहा है और उसका बेटा भी इसका हिस्सा रहा है.
नीट पेपर लीक मामले में आरोपियों का कबूलनामा
नीट पेपर लीक मामले के एक आरोपी छात्र अनुराग यादव ने कबूल किया है कि उसे परीक्षा से एक दिन पहले ही रात को पेपर मिल गया था और 5 मई को परीक्षा के दिन हूबहू वही सवाल थे. छात्र ने स्वीकार किया कि उसको आंसरशीट भी दी गई और सारे आंसर रटवाए गए.
Published at : 21 Jun 2024 09:13 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कश्मीरी महिलाओं संग डल लेक पर पीएम मोदी की सेल्फी! देखें मुस्कुराती तस्वीरें
इटली में भारतीय मजदूर का हाथ कटा तो सड़क पर फेंक दिया, चली गई जान, अब जागी मेलोनी सरकार
यूपी से लेकर बिहार तक, यहां चल रही है 47 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, फटाफट कर दें अप्लाई
ना कोई गिला ना शिकवा… होने वाले दामाद जहीर संग दिखी शत्रुघ्न सिन्हा की जबरदस्त बॉन्डिंग
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. सब्य साचिन, वाइस प्रिंसिपल, जीएसबीवी स्कूल