मेयर संयुक्ता भाटिया ने बुधवार को नालों की सफाई का मुआयना किया। इस दौरान जोन 7 में कई जगह सफाई का काम मानक के हिसाब से नहीं मिला। यहां तक की जब इंजीनियरों ने झूठ बोला तो मेयर ने खुद बांस लेकर नाले में सिल्ट देखना शुरू कर दिया।
.
उसके बाद मेयर ने उनसे सवाल करना शुरू किया। जिम्मेदार इंजीनियर उनके सवालों पर सही जवाब भी नहीं दे पाए। नाराज मेयर ने मौके पर ही लोगों को फटकार लगाना शुरू कर दिया। यहां तक की नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
चार वार्ड का मेयर ने किया दौरा
मेयर ने जोन सात में लोहिया नगर, शंकरपुरवा द्वितीय वार्ड, इंदिरा नगर वार्ड, इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तमाम अनियमित्ताएं पाई गयीं। जिसमें नाले की सफ़ाई संतोषजनक न पाए जाना, साफ सफाई व्यवस्थाएं ठीक न होना शामिल रहा।
इस पर महापौर नने जिम्मेदार एक्सईएन विजेंद्र पाल, सहायक अभियंता , तथा संबंधित अवर अभियंता के ख़िलाफ़ कार्यवाही किए जाने के लिए नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को निर्देशित किया गया।
काम ठीक न होने पर मेयर ने मौके पर ही सभी लोगों को डांटना शुरू कर दिया।
एक्सईएन नहीं बता पाए कि काम किसने कराया
शंकारपूर्वा द्वितीय के आदिल नगर वृद्धाश्रम के नजदीक एक नाले की सफाई के संबंध में एक्सईएन यह भी नहीं बता पाए कि काम किसने कराया है। मेयर ने पूछा कि नाले की सफाई अभियंत्रण विभाग और आरआर विभाग में किसने कराया है।
लेकिन उसके इसकी जानकारी नहीं थी। इसके बाद एक्सईएन के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। इसके अलावा ठेकेदार जिनके द्वारा इन नालों के निर्माण इत्यादि का कार्य संतोषजनक नहीं किया हुआ उनके खिनाफ भी कार्रवाई का आदेश दिया गयज्ञ।