होमन्यूज़इंडियाBJP Review in UP: यूपी की जनता ने बीजेपी को क्यों नकारा? 40 टीमें कर रही मंथन, इस नेता को मिली अयोध्या-अमेठी सीट की जिम्मेदारी
BJP Review in UP: यूपी की जनता ने बीजेपी को क्यों नकारा? 40 टीमें कर रही मंथन, इस नेता को मिली अयोध्या-अमेठी सीट की जिम्मेदारी
BJP Review in UP: यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर पार्टी की 40 टीमें समीक्षा कर रही है. सूत्रों के अनुसार यूपी मे बीजेपी की समीक्षा रिपोर्ट 25 जून तक जारी किया जा सकता है.
By : अभिषेक उपाध्याय | Updated at : 18 Jun 2024 08:31 PM (IST)
उत्तर प्रदेश की सीट को लेकर बीजेपी कर रही समीक्षा ( Image Source :PTI )
BJP Review in Uttar Pradesh: इस बार के लोकसभा चुनाव में भले ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार तो बन गई, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सीटों में काफी गिरावट आई है. खासकर उत्तर प्रदेश में बीजेपी को जैसी उम्मीद थी पार्टी वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई. यूपी में 80 लोकसभा सीटों में से पार्टी सिर्फ 33 सीटों पर जीत दर्ज कर सकी थी. राज्य में बीजेपी को इतने कम वोट क्यों पड़े इसे लेकर पार्टी समीक्षा कर रही है.
यूपी में 40 टीमें कर रही समीक्षा बैठक
सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हार की समीक्षा के दौरान एक पैटर्न में वोट कम होने की जानकारी सामने आई. राज्य की 80 लोकसभा सीटों 40 टीमें समीक्षा कर रही है. खास बात यह है कि अब तक की समीक्षा में एक पैटर्न पाया गया. पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक एक विशेष पैटर्न में बीजेपी के वोट कम हुए हैं.
25 जून को पार्टी जारी कर सकती है रिपोर्ट
सूत्रों के अनुसार यूपी मे बीजेपी की समीक्षा रिपोर्ट 25 जून तक जारी किया जा सकता है. राज्य में बीजेपी के वोटो में औसतन करीब 6 से 7 फीसदी वोटों की कमी का पैटर्न पाया गया. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को अयोध्या और अमेठी लोकसभा सीट की समीक्षा करने की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता राज्य के बाकी सीटों की समीक्षा का काम कर रहे हैं.
यूपी में चला सपा-कांग्रेस का जादू
पिछले दो लोकसभा चुनाव से बीजेपी उत्तर प्रदेश में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही थी, जिस वजह से पार्टी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार की थी. इस बार उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी ने कमाल दिखाया.
इस बार सपा और कांग्रेस ने मिलकर राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 42 सीटों पर जीत दर्ज की. इसमें से सपा को 37 तो कांग्रेस को 6 सीटें मिली. खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में बीजेपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा. राज्य में केंद्रीय मंत्री सहित बीजेपी के कई बड़े दिग्गज नेताओं की हार हुई.
ये भी पढ़ें : Terrorist Encounter: बाज नहीं आ रहे आतंकी, पीएम मोदी के दौरे से पहले कश्मीर में सेना पर बरसाईं गोलियां, एनकाउंटर शुरू
Published at : 18 Jun 2024 08:31 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘वो अब संसद में नहीं होंगी’, स्मृति ईरानी को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने और क्या कहा?
एनसीईआरटी किताब में से बाबरी मस्जिद की घटना हटाना या छोटी करना ठीक नहीं, इतिहास का मतलब है जोड़ना
मैगी के दीवाने हुए हम, 600 करोड़ यूनिट सेल्स के साथ दुनिया में भारत नंबर 1
शनि वक्री कब हो रहे हैं, ये किस राशि में चलेगें उल्टी चाल और किसकी बढ़ाएंगे परेशानी
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शिवाजी सरकारIIMC प्रोफेसर