होमन्यूज़इंडियामालगाड़ी से टकराई कंचनजंगा एक्सप्रेस, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया पहला रिएक्शन, जानें क्या बोले?
मालगाड़ी से टकराई कंचनजंगा एक्सप्रेस, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया पहला रिएक्शन, जानें क्या बोले?
Kanchanjunga Express Train Accident: पश्चिम बंगाल में सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के मालगाड़ी से टकराने को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 17 Jun 2024 11:16 AM (IST)
अश्विनी वैष्णव (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
Kanchanjunga Express Train Accident: पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार (17 जून, 2024) की सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई. इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”एनएफआर क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण एक्सीडेंट हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.”
Unfortunate accident in NFR zone. Rescue operations going on at war footing. Railways, NDRF and SDRF are working in close coordination. Injured are being shifted to the hospital. Senior officials have reached site.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 17, 2024
रेलवे ने क्या कहा?
पश्चिम बंगाल में सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई. उत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उत्तर सीमांत रेलवे कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे प्रबंधक ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे हुई इस दुर्घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबरें हैं.
रेल यातायात हुआ प्रभावित
हादसे के कारण पश्चिम बंगाल को पूर्वोत्तर से जोड़ने वाले रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है. बचाव कार्य चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि अगरतला से आ रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी के समीप एक मालगाड़ी से टकरा गई.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी में भीषण टक्कर पर ममता बनर्जी क्या कुछ बोलीं, जानें
Published at : 17 Jun 2024 10:48 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में जा घुसी मालगाड़ी, हादसे के बाद बोगी का हो गया ऐसा हाल; देखिए VIDEO
कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी में भीषण टक्कर पर ममता बनर्जी क्या कुछ बोलीं, जानें
सुपर 8 के लिए बारबाडोस पहुंची टीम इंडिया, अफगानिस्तान से होगा मुकाबला
आखिर बकरीद पर कुर्बानी वाले बकरों के क्यों गिने जाते हैं दांत? वजह जान रह जाएंगे हैरान
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उमेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकारCommentator