Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Home मोदी 3.0 : विदेश नीति को लेकर भारत के सामने कौन सी हैं चुनौतियां, समझ लीजिए एक-एक बात

मोदी 3.0 : विदेश नीति को लेकर भारत के सामने कौन सी हैं चुनौतियां, समझ लीजिए एक-एक बात

by
0 comment

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने अपनी तीसरी पारी शुरू कर दी है। नई सरकार में विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी एक बार फिर से एस जयशंकर को सौंपी गई है। ऐसे में सवाल है कि नरेंद्र मोदी सरकार की तीसरी पारी में विदेश नीति कैसी हो सकती है? विदेश मंत्रालय में शीर्ष पर कोई बदलाव न होने से मोटे तौर पर निरंतरता का संकेत मिलता है। हालांकि, बदलती वैश्विक स्थिति और भारतीय रणनीतिक अनिवार्यताओं के आधार पर विशिष्ट क्षेत्रों के लिए एजेंडे में कुछ बदलाव और चीजें फिर से तय हो सकती हैं। ऐसे में अगले पांच साल भारतीय विदेश नीति के लिए चुनौतियों के साथ ही अवसर भी लेकर आएगा। नजर डालते हैं कि भारत के समक्ष विदेश मोर्चे पर क्या चुनौतियां आने वाली हैं।

चीन की चुनौती

सीमा पर गतिरोध अपने पांचवें साल में प्रवेश करने वाला है। मोदी 3.0 के सामने कार्य कठिन और पेचीदा है। भारत ने कहा है कि जब तक सीमा पर स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक सब कुछ ठीक नहीं हो सकता। नई दिल्ली पूरी तरह से पीछे हटना और फिर तनाव कम करना चाहता है। सीमा के दोनों ओर से 50,000-60,000 सैनिकों और हथियारों को हटाने में बहुत समय लगेगा। उच्च स्तरीय संपर्क, विशेष रूप से जुलाई के पहले सप्ताह में कजाकिस्तान में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मोदी की बैठक, इस स्थिति को खोलने की संभावना को बढ़ा सकती है।

भारत के लिए पाकिस्तान का कोई महत्व नहीं… शहबाज शरीफ को पीएम मोदी ने नहीं भेजा न्योता तो भड़के पाकिस्तानी

पाकिस्तान के साथ संबंध

2014 में अपने शपथ ग्रहण समारोह में मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ समेत सार्क देशों के नेताओं को आमंत्रित किया था। साल 2014 और 2015 में पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों में उतार-चढ़ाव आया, लेकिन 2016 में पठानकोट और उरी में हुए आतंकवादी हमलों के बाद यह संबंध और भी खराब हो गए। 2019 में पुलवामा हमले और बालाकोट में अटैक के बाद पाकिस्तान के साथ संबंधों को एक गंभीर झटका लगा। अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म किया गया। इस वजह से दोनों देशों के राजनयिक संबंधों में गिरावट आई। तब से पाकिस्तान में स्थिति बदल गई है। 2019 में प्रधानमंत्री रहे इमरान खान जेल में हैं। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था गहरे संकट में है। अब नवाज शरीफ जिन्हें अब सेना का समर्थन प्राप्त है, सत्ता में वापस आ गए हैं। नवाज उनके भाई, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शांति का संदेश दिया है। पीएम मोदी यह कह चुके हैं कि पाक समर्थित आतंकवाद का मुकाबला करना भारत की प्राथमिकता है। पिछले नौ वर्षों से नई दिल्ली की नीति यही रही है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते। पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में हुए सिलसिलेवार आतंकी हमलों ने संभावित बातचीत के पक्ष में जनमत के निर्माण की संभावना को खत्म कर दिया है।

चीन के गुलाम मुइज्‍जू की अकड़ पड़ी ढीली, पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में आ रहे भारत, मालदीव से सुधरेंगे रिश्‍ते?

नेपाल की नाजुक चुनौती

नेपाल के साथ संबंध एक नाजुक चुनौती पेश करते हैं। नेपाल में चीन की मजबूत राजनीतिक पकड़ है। काठमांडू की सरकार जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, माना जाता है कि वह नई दिल्ली के खिलाफ बीजिंग कार्ड का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है। नेपाल की एकतरफा रूप से फिर से बनाई गई सीमाओं को राष्ट्रीय मुद्रा पर रखने का निर्णय बताता है कि यह जारी रहेगा। नई दिल्ली को नेपाली लोगों का विश्वास फिर से हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, जिसे 2015 की आर्थिक नाकेबंदी के बाद झटका लगा था।

मालदीव से बातचीत की तैयारी

पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू मौजूद थे। उनकी यह यात्रा विशेष रूप से महत्वपूर्ण थी। मुइज्जू सरकार के अनुरोध पर भारत की तरफ से मालदीव में भारतीय वायु सेना के सैन्य कर्मियों को हटाकर प्रशिक्षित तकनीकी कर्मियों को नियुक्त करने के बाद, नई दिल्ली और मालदीव बातचीत के लिए तैयार दिखाई दिए।

भारत-अमेरिका रिश्‍ते सबसे खराब दौर की ओर, G7 में पीएम मोदी और बाइडन की मुलाकात से बनेगी बात? समझें

अफगानिस्तान से राजनयिक संबंध नहीं

अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से काबुल के साथ कोई राजनयिक संबंध नहीं है। मानवीय सहायता में मदद करने के लिए नियुक्त एक तकनीकी टीम के माध्यम से निम्न-स्तरीय जुड़ाव है, लेकिन अभी उच्च-स्तरीय जुड़ाव से इनकार किया गया है। कामकाजी संबंध जारी रहने की संभावना है।

म्यांमार पर रहेगी नजर

पीएम मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में म्यांमार को न्योता नहीं दिया है। फिलहात भारत की चुनौती जुंटा सरकार से जुड़ने की रही है जो आंतरिक रूप से सशस्त्र प्रतिरोध में व्यस्त रही है। अक्टूबर 2023 में लड़ाई शुरू होने के बाद से म्यांमार की सरकारी सेना रक्षात्मक मुद्रा में है। भारतीय रणनीतिक हलकों में यह सुझाव दिया गया है कि सरकार के गिरने की संभावना को देखते हुए, नई दिल्ली को विपक्षी समूहों से जुड़ना शुरू कर देना चाहिए।

बांग्लादेश के साथ साझा उद्देश्य

घुसपैठियों के बारे में चुनावी बयानबाजी ने अक्सर ढाका के साथ संबंधों को खराब किया है। मोदी 3.0 के दौरान सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों द्वारा अधिक संयम बरतना फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि दोनों पक्षों का चरमपंथ, कट्टरपंथ और आतंकवाद का मुकाबला करने का एक ही उद्देश्य है।

मोदी जी आइए नफरत की जगह… नवाज शरीफ ने भारतीय पीएम को दी बधाई, पाकिस्‍तान की ओर से बढ़ाया दोस्ती का हाथ

भूटान: बेहतर संबंध जारी रहने की उम्मीद

भारत थिम्पू को उसकी पंचवर्षीय योजना, वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज और गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी परियोजना में सहायता देने के लिए तैयार है। ऐसा जारी रहने की उम्मीद है, खासकर तब जब चीन अपनी शर्तों पर भूटान के साथ सीमा पर बातचीत करने की कोशिश कर रहा है। भारत चाहता है कि भूटान, जो दो एशियाई दिग्गजों के बीच फंसा हुआ है, उसके पक्ष में हो।

एस जयशंकर ने ग्रहण किया पदभार, बताया किन-किन की विदेश नीतियों पर काम करेगा भारत

श्रीलंका: अर्थव्यवस्था मजबूत करने पर जोर

श्रीलंका के आर्थिक संकट से निपटने में मदद करने के बाद भारत ने श्रीलंका की सड़कों पर जो सद्भावना अर्जित की थी, वह तमिलनाडु में चुनाव से पहले कच्चातीवु मुद्दे को बेवजह उछालने से खतरे में पड़ गई। इस साल के अंत में होने वाले चुनावों से पहले वित्तीय सहायता के साथ-साथ निवेश के जरिए श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करना एक अहम काम होगा।

रूस-यूक्रेन के बीच भारत की भूमिका बढ़ी…तीसरी बार पीएम बनते ही मोदी के हाथ आया बड़ा मौका

पश्चिमी देश: जुड़ाव रहेगा जारी

मोदी सरकार का पश्चिम के साथ जुड़ाव पिछली कई सरकारों की तुलना में अधिक लेन-देन वाला रहा है। इसने अमेरिका, यूरोप, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ मजबूत रणनीतिक संबंध भी विकसित किए हैं। पश्चिमी मीडिया में सरकार की आलोचना से उकसावे के तौर पर अभियान के दौरान पश्चिमी ‘हस्तक्षेप’ के बारे में बहुत शोर मचा था। आक्रामक भारतीय प्रतिक्रिया ने दिखाया कि सरकार, सत्ता में एक दशक के बाद भी, पश्चिम में टिप्पणियों के प्रति बेहद संवेदनशील है। साथ ही कभी-कभी पश्चिमी सरकारों की हल्की टिप्पणियों के प्रति भी। चुनाव के मौसम में अमेरिका और जर्मनी जैसी मित्रवत पश्चिमी सरकारों के खिलाफ डेमार्के जारी किए गए। अमेरिका के साथ भारत के संबंधों को दोनों दलों का समर्थन प्राप्त है। नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से इस पर कोई असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। रक्षा और अत्याधुनिक तकनीक ही आगे चलकर संबंधों को आगे बढ़ाएगी। फ्रांस और जर्मनी जैसे यूरोपीय देशों के साथ आर्थिक और राजनीतिक संबंधों में सुधार हुआ है। ब्रिटेन भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता (FTA) करने के लिए उत्सुक है। भारत और यूरोपीय संघ भी अपनी अर्थव्यवस्थाओं के पारस्परिक लाभ के लिए FTA करने के इच्छुक हैं।

दुनिया की मुश्किलों से भारत को बचाने का करना होगा काम, कमान एक बार फिर जयशंकर के हाथ

कनाडा के साथ राजनीतिक संबंध

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर एक और खालिस्तानी अलगाववादी की हत्या में हाथ होने का आरोप लगाने के बाद से ही लगातार गिर रहे हैं। इसके कम से कम 2025 के कनाडाई चुनावों तक तनावपूर्ण बने रहने की संभावना है। हालांकि, आर्थिक संबंधों और कनाडा में छात्रों के प्रवाह पर कोई असर नहीं पड़ा है। पश्चिमी देश चाहेंगे कि मोदी 3.0 आलोचना और टिप्पणियों के प्रति कम संवेदनशील हों। उनके साथ जुड़ने और व्यापार करने के लिए तैयार हों। नई दिल्ली के दृष्टिकोण से, आदर्श परिदृश्य यह होगा कि भारतीय हितों को सुरक्षित रखा जाए। पश्चिमी पूंजी और टेक्नोलॉजी का फायदा उठाया जाए, जबकि उसे अपने घरेलू मामलों पर व्याख्यान नहीं दिया जाए। इटली में जी7 में प्रधानमंत्री की भागीदारी इस दिशा में कदम उठाने का संकेत दे सकती है।

मोदी और शहबाज कजाकिस्तान में होंगे आमने-सामने, क्या संबंधों में आएगी गर्मजोशी, नवाज शरीफ के मोहब्बतनामे के मायने समझिए

रूस : यूक्रेन युद्ध बना परीक्षा

रूस के साथ भारत के संबंधों की परीक्षा यूक्रेन में चल रहे युद्ध के कारण हो रही है। रक्षा संबंधी जरूरतें भारत की रूस पर निर्भरता का मुख्य कारण हैं। साथ ही सस्ते तेल की उपलब्धता ने अब ऊर्जा को भी इसमें शामिल कर दिया है। रूस पश्चिमी प्रतिबंधों के सामने नहीं झुका है। अब उसे व्यापक रूप से युद्ध में बढ़त हासिल है। भारत के स्विटजरलैंड में 15-16 जून को होने वाले उच्चतम स्तर के शांति सम्मेलन में भाग न लेने की संभावना है। इसकी वजह है कि रूस उसमें नहीं होगा। हालांकि, भारत से आधिकारिक स्तर पर प्रतिनिधित्व करने और संवाद और कूटनीति पर जोर देने की उम्मीद है। शांति के लिए, रूस और यूक्रेन दोनों को बातचीत की मेज पर आना चाहिए। जबकि मोदी 3.0 इस प्रक्रिया में योगदान देना चाहेगा, वह खुद को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहेगा।

QUAD के भविष्य पर क्यों उठ रहे सवाल, SEATO से हो रही तुलना, क्या बाइडन की हठधर्मिता सबकुछ बिगाड़ देगी?

पश्चिम एशिया : बहुत कुछ दांव पर

पश्चिम एशिया में बहुत कुछ दांव पर लगा है। मोदी 1.0 और मोदी 2.0 ने सऊदी अरब से लेकर इजरायल, यूएई से लेकर ईरान, कतर से लेकर मिस्र तक के देशों और नेताओं के साथ संबंध बनाए हैं। ऊर्जा सुरक्षा, निवेश और इस क्षेत्र में 9 करोड़ की संख्या में भारतीय प्रवासी भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण रहे हैं। भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी), आई2यू2, अंतर्राष्ट्रीय उत्तर दक्षिण पारगमन गलियारा (आईएनएसटीसी) सभी को गेम चेंजर माना जाता है, लेकिन इजरायल-हमास संघर्ष ने अनिश्चितता पैदा कर दी है। भारत गाजा में युद्ध का अंत देखना चाहेगा।

अनिल कुमार

लेखक के बारे में

अनिल कुमार

अनिल पिछले एक दशक से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। दैनिक जागरण चंडीगढ़ से 2009 में रिपोर्टिंग से शुरू हुआ सफर, दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, अमर उजाला, जनसत्ता.कॉम होते हुए नवभारतटाइम्स.कॉम तक पहुंच चुका है। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं लेकिन पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। स्पोर्ट्स और एजुकेशन रिपोर्टिंग के साथ ही सेंट्रल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है। राजनीति, खेल के साथ ही विदेश की खबरों में खास रुचि है।… और पढ़ें

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.