आलोचक-कथाकार पुरुषोत्तम अग्रवाल को साहित्य अकादमी का ‘भाषा सम्मान’
Sahitya Akademi Award News: साहित्य अकादमी ने अपने भाषा सम्मानों की घोषणा कर दी है. देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए दिए जाने इस वर्ष भाषा सम्मान के लिए प्रख्यात आलोचक, कवि और कहानीकार डॉ. पुरुषोत्तम अग्रवाल को चुना गया है.
गुजरात के केवडिया स्थित स्चैटू ऑफ यूनिटी में आयोजित साहित्य अकादमी की कार्यकारी मंडल की बैठक में वर्ष 2021 के लिए उत्तरी क्षेत्र से कालजयी और मध्यकालीन साहित्य में विशिष्ठ योगदान के लिए डॉ. पुरुषोत्तम अग्रवाल को साहित्य अकादमी भाषा सम्मान के लिए अनुमोदित किया गया. साहित्य अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
वर्ष 2023 के उत्तरी क्षेत्र के लिए साहित्य अकादमी भाषा सम्मान के लिए पंजाबी साहित्यकार प्रो. अवतार सिंह, दक्षिणी क्षेत्र के लिए डॉ. केजी पॉलोज को चुना गया है. गैर-मान्यता प्राप्त भाषाओं मिजो और बुंदेली के संवर्धन में तीन लेखकों रेंथलेई लालरावना, रोजामा चावंग्थू और पंडित दुर्गाचरण शुक्ल को साहित्य अकादमी भाषा सम्मान देने की घोषणा की गई.
डॉ. पुरुषोत्तम अग्रवाल
डॉ. पुरुषोत्तम अग्रवाल हिंदी के प्रख्यात कवि, आलोचक, विचारक और कहानीकार हैं. हिंदी, खड़ी बोली, ब्रज भाषा, अवधी, बुंदेली, अंग्रेजी, उर्दू और बांग्ला भाषा के विद्वान पुरुषोत्तम अग्रवाल ने कालजयी और मध्यकालीन साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है. अकथ कहानी प्रेम कीः कबीर की कविता और उनका समय, पद्मावतः एक महाकाव्यात्मक प्रेमकथा, हिंदी सराय, नाकोहस और तीसरा रुख उनकी चर्चित कृतियां हैं.
Tags: Hindi Literature, Hindi Writer, New books
FIRST PUBLISHED :
June 15, 2024, 20:01 IST