सागर में बसों की हड़ताल दूसरे दिन शुक्रवार भी जारी है। बस ऑपरेटर पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। साथ ही प्रशासन द्वारा तय किए गए नए बस स्टैंड के लिए रूटों का विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को सागर में यात्री बसें नहीं
.
दरअसल, सागर में एक माह पहले पुराना बस स्टैंड बंद कर आरटीओ के पास और भोपाल रोड पर बने दो नए बस स्टैंडों से बसों का संचालन शुरू किया गया है। इसी दौरान तहसीली, सिविल लाइन होते हुए मकरोनिया मार्ग से बसों का संचालन करने प्रशासन ने बस ऑपरेटरों को अस्थाई रूप से अनुमति दी थी। लेकिन स्कूल खुलने और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने अस्थाई रूट से बसों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रशासन ने कहा कि तय रूटों से ही बसों का संचालन किया जाएगा। आदेश जारी होने के बाद बस ऑपरेटर विरोध में आ गए। उन्होंने हड़ताल की घोषणा की और गुरुवार से बसों का संचालन बंद कर दिया है। बस ऑपरेटर पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू कराने की मांग कर रहे हैं।
पुराने बस स्टैंड पर चली जेसीबी।
पुराने बस स्टैंड पर जेसीबी से प्लेटफॉर्म तोड़े
हड़ताल के बीच शुक्रवार को निगम अमला जेसीबी लेकर पुराने बस स्टैंड पहुंच गया। जहां बसों के खड़े होने के लिए बने प्लेटफॉर्मों को तोड़ने का काम शुरू किया गया। तोड़फोड़ होते देख आसपास मौजूद दुकानदार व अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग तोड़फोड़ का विरोध करने लगे। जिसके बाद निगम अमला जेसीबी लेकर मौके से वापस लौट आया।