राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात हो सकती है. यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब बीते दिनों बीजेपी, यूपी में बुरी तरह हार चुकी है
By : एबीपी स्टेट डेस्क | Edited By: rahulsa | Updated at : 13 Jun 2024 12:52 PM (IST)
RSS चीफ मोहन भागवत और सीएम योगी आदित्यनाथ ( Image Source :PTI )
RSS Chief Mohan Bhagwat In Gorakhpur: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात हो सकती है. यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब बीते दिनों बीजेपी, यूपी में बुरी तरह हार चुकी है. आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत पांच दिन की यात्रा पर गोरखपुर पहुंचे हैं. गोरखपुर में RSS का वर्ग प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. आज सीएम योगी आदित्यनाथ भी गृहजनपद गोरखपुर आ सकते हैं. गोरखपुर में सीएम योगी की मोहन भागवत से आज रात या कल मुलाकात हो सकती है.
योगी आदित्यनाथ कल गोरखपुर विकास को लेकर एक अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले है. इसके तहत आज शाम को गोरखपुर जा सकते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि दोनों के बीच अगर मुलाकात हुई तो क्या बात होगी? बता दें मोहन भागवत जब भी गोरखपुर में रहें हैं तो हमेशा सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनसे मुलाकात की है. उच्च सूत्रों की मानें तो जैसे ही सीएम योगी लखनऊ से गोरखपुर आएंगे, यहां उनकी मोहन भागवत से मुलाकात होगी.
सीएम को जिला विकास की एक बैठक में भी शामिल होना है, ऐसे में वह आज शाम गोरखपुर आ सकते हैं. माना जा रहा है कि वह एयरपोर्ट से सीधे RSS चीफ से मुलाकात करने जाएंगे.
किस मुद्दे पर बात होगी?
दावा है कि मौजूदा राजनीतिक परिदृश्यों पर बात होगी. जहां तक समय मिलने की बात है तो अब तक ऐसा नहीं हुआ कि भागवत, गोरखपुर में हों और सीएम योगी आदित्यनाथ उनसे जाकर न मिले. RSS, BJP का पितृसंगठन है और मोहन भागवत उसके मुखिया है, ऐसे में वह जिस भी राज्य में जाते हैं वहां के सीएम वह उनसे जरूर मिलते हैं. संगठन के स्तर पर बात करें तो भागवत से मुलाकात करना एक प्रोटोकॉल भी है जिसका सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमेशा पालन किया है. इस बार भी करेंगे लेकिन इस बार चूंकि यूपी में जिस तरीके से रिजल्ट आया है और उसके कई मायने हैं.
Published at : 13 Jun 2024 12:44 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
क्या संघ परिवार मुसलमानों से बदला ले रहा है? यूपी में मौलानाओं के कत्ल और बुलडोजर एक्शन पर भड़के ओवैसी
रायबरेली या वायनाड कौन सी सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी? हो गया खुलासा
’21 घंटे झेला लेबर पेन…’, जब भाबीजी घर पर हैं की गोरी मेम का दर्द से हुआ बुरा हाल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
RSS चीफ मोहन भागवत से मिलेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, क्या बात होगी?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. कमलेश तिवारीइतिहासकार