लोकसभा चुनाव परिणाम 2024
(Source: ECI / CVoter)
अखिलेश यादव ‘सेंट्रल पॉलिटिक्स’ पर करेंगे फोकस, चाचा शिवपाल यादव को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
Akhilesh Yadav Left Karhal Seat: साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने एक बार फिर कन्नौज से चुनाव लड़ा और अब सांसदी जीतने के बाद अखिलेश यादव दिल्ली की राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं.
By : विवेक राय | Edited By: Ankul | Updated at : 08 Jun 2024 09:31 PM (IST)
सपा मुखिया अखिलेश यादव ( Image Source :PTI )
UP News: लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी को बंपर जीत हासिल हुई है और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 37 सीटों पर विजय प्राप्त की है. इसके बाद अब अखिलेश यादव का मनोबल बढ़ा हुआ है और अखिलेश यादव अब उत्तर प्रदेश की राजनीति को छोड़कर केंद्रीय राजनीति के लिए जाने वाले हैं. आज समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में इस बात का निर्णय हुआ जब अखिलेश यादव करहल की सीट से इस्तीफ़ा देंगे और दिल्ली जाकर केंद्र की राजनीति करेंगे.
अखिलेश यादव इस बार पाँचवीं बार सांसद बने हैं, इसके पहले वो तीन बार कन्नौज से सांसद रह चुके हैं. चौथी बार अखिलेश यादव आजमगढ़ से सांसद बने थे पर बीच में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने करहल से चुनाव लड़कर जीता और यहां से विधायक बने थे. उसके बाद उन्होंने आजमगढ़ लोकसभा छोड़ दी थी. साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने एक बार फिर कन्नौज से सांसदी लड़ी और अब सांसदी जीतने के बाद अखिलेश यादव अब दिल्ली की राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं. अखिलेश यादव की पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस बार 37 सीटें जीती हैं.
सपा मुख्यालय पर अखिलेश के दिल्ली जाने के फ़ैसले के बाद अब करहल सीट पर कौन लड़ेगा और यूपी में नेता प्रतिपक्ष का पद कौन संभालेगा. इस पर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं, सूत्रों की मानें तो अब करहल सीट पर तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं यूपी में नेता प्रतिपक्ष का पद शिवपाल यादव संभाल सकते हैं.
समाजवादी पार्टी के दफ्तर में आज हुई बैठक में अखिलेश यादव के दिल्ली जाने का रास्ता साफ हुआ. अब अखिलेश यादव अपने पार्टी के सांसदों के साथ दिल्ली में मजबूत विपक्ष के रूप में अपनी बात रखेंगे और जनता के मुद्दों को सड़क से संसद तक ले जाएंगे.
लोकसभा के बाद अखिलेश यादव की 2027 के विधानसभा चुनाव पर है नजर, सपा के नए सांसदों के साथ की बैठक
Published at : 08 Jun 2024 09:30 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
अखिलेश यादव ‘सेंट्रल पॉलिटिक्स’ पर करेंगे फोकस, चाचा शिवपाल यादव को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
चुनावी नतीजों के बाद कहां से शुरू होगा बीजेपी का ‘ऑपरेशन लोटस’? कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने किया खुलासा
सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सरी पर बहन ने की फैंस से अपील, देखें वीडियो
‘गिर जाएगी NDA सरकार’, PM मोदी के शपथ ग्रहण से पहले ममता बनर्जी की बड़ी भविष्यवाणी
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उमेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकारCommentator