T20 World Cup: पाकिस्तान की हार में नीतीश कुमार का हाथ, अमेरिका को जिताने से पहले दूसरे देश के लिए खेलते थे
/
/
/
T20 World Cup: पाकिस्तान की हार में नीतीश कुमार का हाथ, अमेरिका को जिताने से पहले दूसरे देश के लिए खेलते थे
नई दिल्ली. नीतीश कुमार इन दिनों हॉट टॉपिक बने हुए हैं. सिर्फ भारतीय राजनीति ही नहीं, अमेरिकन क्रिकेट में भी. टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका की जीत और पाकिस्तान की हार में नीतीश कुमार का अहम रोल रहा. उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच टाई कराया, जिसके बाद मुकाबला सुपर ओवर में चला गया. नीतीश कुमार दुनिया के उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्होंने दो देशों के लिए खेले हैं.
अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया. इस मैच का फैसला सुपरओवर में हुआ. पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 159 रन बनाए. इसके जवाब में अमेरिका ने 14 ओवर में 2 विकेट पर 111 रन बना लिए थे. 15वें ओवर की पहली गेंद पर अमेरिकन कप्तान मोनांक पटेल (50) आउट हो गए. मोनांक की जगह नीतीश कुमार ने ली. नीतीश जब मैदान पर उतरे तब अमेरिका को 35 गेंद पर जीत के लिए 49 रन की जरूरत थी.
ऑलराउंडर नीतीश कुमार ने इस निर्णायक स्थित में 14 गेंद पर 14 रन की अहम पारी खेली. उन्होंने एरॉन जोंस (36) के साथ 48 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को 159 के स्कोर तक पहुंचाया. मैच की आखिरी गेंद पर अमेरिका को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और स्ट्राइक एंड पर नीतीश थे. नीतीश कुमार ने हैरिस रउफ की इस गेंद पर चौका लगाकर मैच टाई करवा दिया.
नीतीश कुमार का यह अमेरिका के लिए सिर्फ पांचवां मैच था. उन्होंने 2024 में ही अमेरिका के लिए डेब्यू किया. अमेरिका के लिए खेलने से पहले वे कनाडा की टीम का हिस्सा थे. 30 साल के नीतीश ने कनाडा के लिए कुल 34 मैच खेले. इनमें 16 वनडे और 18 टी20 मैच शामिल हैं.
FIRST PUBLISHED :
June 7, 2024, 09:13 IST