Friday, January 10, 2025
Friday, January 10, 2025
Home Sabha Lok Sabha Election Live: ‘वह इस खेल के मास्टरमाइंड’, एग्जिट पोल को सुनियोजित बता PM मोदी पर कांग्रेस का हमला

Lok Sabha Election Live: ‘वह इस खेल के मास्टरमाइंड’, एग्जिट पोल को सुनियोजित बता PM मोदी पर कांग्रेस का हमला

by
0 comment
Lok Sabha Election 2024 Live Phase Wise Poll Lok Sabha Chunav Rally Congress BJP Vote Counting Result Date

लोकसभा चुनाव 2024 – फोटो : अमर उजाला

खास बातें

Lok Sabha Chunav 2024 Live News in Hindi: देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। सभी सात चरणों के मतदान हो गए हैं। सातवें और अंतिम चरण का मतदान एक जून को हुआ था। अब सबकी निगाहें चार जून पर बनी हुई हैं। इस दिन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। 
 

लाइव अपडेट

01:18 PM, 02-Jun-2024

एग्जिट पोल पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “…सिद्धू मूसेवाला का गाना है 295, हम 295 सीट जीतेंगे।”

12:19 PM, 02-Jun-2024

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया, “वे(अरविंद केजरीवाल) सरेंडर को भी एक इवेंट की तरह बनाना चाहते हैं। पूरे देश में सर्कस चलती है आज एक सर्कस दिल्ली में भी चलेगी। जहां तक जीतने की बात है तो कल सारे एग्जिट पोल में दिख गया पूरा देश नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है। NDA 400 पार करने जा रहा है और पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं।”

12:02 PM, 02-Jun-2024

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों, कांग्रेस विधायक दल के नेताओं और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं। 

11:44 AM, 02-Jun-2024

एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, “यह सब एक बनाई हुई योजना के तहत हो रहा है और हम इस तरीके के किसी भी प्रयास को खारिज करते हैं। 4 जून को हम मतगणना में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे…लोगों में बदलाव की चर्चा है। लोग संविधान, लोकतंत्र बचाने के लिए आगे आ रहे हैं।”

10:45 AM, 02-Jun-2024

एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘एग्जिट पोल और चार जून के नतीजों में जमीन-आसमान का फर्क होगा। इंडी गठबंधन की कल एक बैठक हुई, हमने आंकड़ों पर विस्तार से चर्चा की और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इंडी गठबंधन कम से कम 295 सीटें जीतेगा और एग्जिट पोल पर विश्वास करना बिल्कुल गलत है।’

10:29 AM, 02-Jun-2024

एग्जिट पोल पर राजद नेता मनोज झा ने कहा, “… पीएम रोजगार पर नहीं बोले ये (तेजस्वी यादव) रोजगार पर बोलते रहे। आर्थिक सामाजिक न्याय पर नहीं बोले ये उस पर बोलते रहे। पीएम क्या बोलें? भैंस, मंगलसूत्र, मुजरा अगर उसके बाद भी वो फिर से पीएम बनते हैं तो मुझे चिंता होगी कि मेरा लोकतंत्र उतना स्वस्थ्य नहीं है जितना हम सोचते हैं। इसलिए मैं कह रहा हूं 4 जून का इंतजार किया जाए। एग्जिट पोल क्या होता है? बिहार के संदर्भ में हमने 2 बार देखा है मुंह की खानी पड़ी है, 4 जून को भी वैसा हीं कुछ होगा।

10:02 AM, 02-Jun-2024

भाजपा को हमेशा एग्जिट पोल से ज्यादा सीटें मिली: भजनलाल शर्मा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, ‘पिछली बार भी एग्जिट पोल काफी हद तक ऐसे ही थे, लेकिन भाजपा को हमेशा एग्जिट पोल से ज्यादा सीटें मिली हैं। हमने जो कहा है (400 से ज्यादा) वो हमें मिलेगा।’

10:02 AM, 02-Jun-2024

विपक्ष ने जनता के मिजाज को समझने की कोशिश नहीं की: गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘विपक्ष ने जनता के मिजाज को समझने की कोशिश नहीं की…आज प्रधानमंत्री मोदी के प्रति जो आस्था और विश्वास देश की जनता ने व्यक्त किया है, यह दर्शाता है कि विपक्ष की साख अब देश में नहीं बची है।’

09:57 AM, 02-Jun-2024

पीएम मोदी पर जयराम रमेश का हमला
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को एक बार फिर पीएम मोदी को निशाना बनाया। उन्होंने एक्जिट पोल को सुनियोजित बताया। साथ ही इंडी गठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी तीन दिनों तक ‘आत्ममुग्ध’ बने रह सकते हैं। उन्होंने एक्स पर कहा, ‘जिस शख्स का चार जून को बाहर निकलना निश्चित है, उसने ये एग्जिट पोल सुनियोजित किए हैं। इंडी जनबंधन को निश्चित रूप से न्यूनतम 295 सीटें मिलेंगी, जो स्पष्ट और निर्णायक बहुमत है। प्रधानमंत्री इस बीच तीन दिनों तक आत्ममुग्ध रह सकते हैं। ये सभी मनोवैज्ञानिक खेल हैं जिसके वह मास्टरमाइंड हैं, लेकिन वास्तविक परिणाम बहुत अलग होंगे।’
 

09:55 AM, 02-Jun-2024

Lok Sabha Election Live: ‘वह इस खेल के मास्टरमाइंड’, एग्जिट पोल को सुनियोजित बता PM मोदी पर कांग्रेस का हमला

Lok Sabha Chunav 2024 Live News in Hindi: देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। सभी सात चरणों के मतदान हो गए हैं। सातवें और अंतिम चरण का मतदान एक जून को हुआ था। अब सबकी निगाहें चार जून पर बनी हुई हैं। इस दिन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। 
 

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.