Sunday, January 19, 2025
Sunday, January 19, 2025
Home IPL 2024 में कोहली के 1 रन की कीमत 1350 रुपए, हर्षल का 1 विकेट 42,000 का, रमनदीप का 1 कैच 10 लाख का

IPL 2024 में कोहली के 1 रन की कीमत 1350 रुपए, हर्षल का 1 विकेट 42,000 का, रमनदीप का 1 कैच 10 लाख का

by
0 comment

नई दिल्ली: IPL 2024 का खिताब केकेआर ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अपने नाम कर लिया। केकेआर ने तीसरी बार यह खिताबी जंग जीती है। खिताब जीतने पर केकेआर को 20 करोड़ रुपए तो वहीं रनरअप टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 12.5 करोड़ रुपए मिले। माना जा रहा है कि IPL 2024 में कुल 46.5 करोड़ की रकम बांटी गई। पूर्व चैंपियन और टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही राजस्थान रायल्स को 7 करोड़ रुपए मिले, जबकि चौथे नंबर पर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू की टीम को 6.5 करोड़ रुपए मिले। इनके अलावा, पूरी टीम को कई तरह के अवॉर्ड बांटे गए। आज जानते हैं कि पैसों की बारिश कराने वाले IPL मैचों में अपने हुनर से किसने कितने पैसे बनाए। ये पैसे खिलाड़ियों को उनकी सैलरी के अलावा है।

विराट ने रनों की बारिश कर कमाए पैसे

IPL के पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर 15 करोड़ी विराट कोहली ऑरेंज कैप का खिताब जीतने में सफल रहे। इसके लिए उन्हें 10 लाख रुपए मिले। इस पूरे सीजन कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और कुल 15 मैच में 741 रन बनाए। उन्होंने ये रन 61.75 की औसत से बनाए, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सबसे बड़ा स्कोर 113 रन नाबाद का रहा। विराट कोहली को मिली 10 लाख की रकम को उनके बनाए 741 रनों से बांटा जाए तो प्रति रन के हिसाब से उन्होंने करीब 1350 रुपए की कमाई की।

IPL KOHLI

कोहली ने आईपीएल में रनों की बौछार करके पैसे कमाए

हर्षल पटेल ने विकेट चटकाकर की कमाई

सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप का खिताब पंजाब किंग्स के गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपने नाम किया। पटेल ने इस पूरे सीजन में शानदार गेंदबाजी की और 14 मैच में 24 विकेट लेने में सफल रहे। उन्हें इसके लिए 10 लाख रुपए मिले। उनकी इस रकम को 24 से बांटा जाए तो हर विकेट लेने पर उन्होंने 42 हजार रुपए कमाए।

IPL Harshal Patel

आईपीएल, 2024 में हर्षल पटेल की गेंदबाजी ने कहर बरपाया

अभिषेक ने सबसे ज्यादा छक्के मारकर कमाए पैसे

सनराइजर्स हैदराबाद के सितारे अभिषेक शर्मा ने पूरे आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के अपने नाम किए। उन्होंने 42 छक्के मारे, जिसके लिए उन्हें 10 लाख रुपए मिले। इस हिसाब से उनका एक छक्का करीब 24 हजार का पड़ा। उन्होंने 202.212 के स्ट्राइक रेट से पूरे टूर्नामेंट में 484 रन बनाए, जिनमें ये 42 छक्के भी शामिल हैं। उनके बाद हैदराबाद टीम के ही हेनरिक क्लासेन और विराट कोहली ने 38-38 छक्के लगाए।

Abhishek Sharma

पावर प्लेयर ट्रैविस हेड ने 64 चौकों से 10 लाख कमाए

सनराइजर्स हैदराबाद के एक और खिलाड़ी ट्रैविस हेड ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे ज्यादा चौकों का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 64 बाउंड्रीज लगाईं। उन्हें 10 लाख का कैश प्राइज मिला। इस हिसाब से उनके हर चौके की कीमत 15,625 रुपए बैठती है। उनसे ठीक पीछे ही विराट कोहली रहे, जिन्होंने 62 चौके लगाए थे।

Travis Head

रमनदीप का एक कैच 10 लाख का, बने सुपरमैन

IPL 2024 के पूरे सीजन में सबसे बेहतरीन कैच केकेआर के प्लेयर रमनदीप सिंह ने लिया। उन्होंने यह कैच तब लिया था, जब लखनऊ सुपर जॉइंट्स के साथ केकेआर का मैच चल रहा था। रमनदीप सिंह ने यह अद्भुत कैच लेकर लखनऊ के अर्शिन कुलकर्णी को पैवेलियन लौटने पर विवश कर दिया था। रमनदीप ने यह कैच 21 मीटर दौड़कर लपका था। यह मैच रमनदीप की टीम केकेआर जीत गई थी। उन्हें सुपरमैन तक कहा जाने लगा था।

Ramandeep Singh.

रमनदीप ने 21 मीटर दौड़कर यह ऐतिहासिक कैच पकड़ा था

ipl 2024

इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को मिले 10 लाख

दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर जेक फ्रेजर-मैकगर्क का पूरे IPL,2024 के सीजन के दौरान सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ी रहे। उनका स्ट्राइक रेट 234.04 रहा है। इसी ने उन्हें सीजन का इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर बना डाला। 22 साल के इस स्ट्राइकर ने 9 मैचों में 330 रन बनाए।

ipl sponcership money making

16 साल में खड़ी हो गई 15 हजार करोड़ की IPL इंडस्ट्री

इंडिया स्पोर्ट्स स्पॉन्सरशिप की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2008 में IPL की शुरुआत के बाद से अब तक आईपीएल इंडस्ट्री में 8 गुना की बढ़ोतरी हो चुकी है। 2008 में आईपीएल की शुरुआत के वक्त यह इंडस्ट्री 2,423 करोड़ रुपए की थी, जो 2023 में बढ़कर 15,766 करोड़ रुपए की हो चुकी है। पहली बार यह इंडस्ट्री 15,000 करोड़ के पार पहुंच चुकी है।

विजेता केकेआर ही नहीं, हारी हैदराबाद भी मालामाल, देखिए किसे मिला कौन-सा अवॉर्ड और कितना पैसा

BCCI ने IPL से कमाए 2400 करोड़ रुपए

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL से 2400 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई थी। बीसीसीआई ने 2022 में ही 2023 से 2027 तक के लिए सभी IPL टूर्नामेंट्स के ब्रॉडकास्ट और डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स 51,547 करोड़ रुपए में अमेरिका की डिज्नी और वायकॉम जैसी कंपनियों को बेचे थे, जो अच्छी खासी कमाई का सोर्स बना है। ये आंकड़े खुद बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर जारी किए थे। अनुमान है कि इस बार भी बीसीसीआई को इससे ज्यादा की ही कमाई का अनुमान है।

दिनेश मिश्र

लेखक के बारे में

दिनेश मिश्र

दिनेश मिश्र, NBTऑनलाइन में असिस्टेंट एडिटर हैं। 2010 में दैनिक जागरण से पत्रकारिता की शुरुआत की। बीते 14 साल में अमर उजाला, राजस्थान पत्रिका और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रिंट, टीवी और डिजिटल तीनों का अनुभव हासिल किया। पर्सनल फाइनेंस, पॉलिटिकल, इंटरनेशनल न्यूज, फीचर जैसी कैटेगरी में एक्सप्लेनर और प्रीमियम स्टोरीज करते रहे हैं, जो रीडर्स को सीधे कनेक्ट करती हैं।… और पढ़ें

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.