शातिर अपराधी पप्पू स्मार्ट के घर पर डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह फोर्स के साथ छापेमारी करते हुए।
कानपुर पुलिस ने शनिवार को टॉप-10 क्रिमिनल्स के घर पर भारी फोर्स के साथ दबिश दी। डीसीपी और एसीपी ने भारी फोर्स के साथ छापेमारी की। एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर विकास दुबे के खजांची जयकांत बाजपेई के घर से भारी मात्रा में कारतूस और कैश बरामद हुआ।
.
इसके साथ ही पिंटू सेंगर मर्डर केस का आरोपी पप्पू स्मार्ट के घर से कंट्रीमेड पिस्टल बरामद किया। इसके साथ गैंगस्टर हाजी वसी, बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा समेत अन्य अपराधियों के घर पर रेड की गई।
प्लानिंग के साथ शहर के टॉप क्रिमिनल्स के घर एक साथ पड़ी रेड
एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि सेंट्रल जोन में जयकांत बाजपेई के घर, वसी के घर पुलिस ने छापा मारा। डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि जयकांत बाजपेई के घर से 15 कारतूस पिस्टल के और छह कारतूस रिवाल्वर के मिले हैं।
इसके साथ ही 5.50 लाख रुपये कैश बरामद हुआ। शाहिद पिच्चा के घर भी दबिश दी गई। ड्रग्स तस्कर सूरज और बृजेंद्र सोनकर के घर भी पुलिस गई थी। परिवार में कैजुअल्टी की वजह से पुलिस वापस आ गई।
छापेमारी के दौरान गैंगस्टर पप्पू स्मार्ट के घर तलाशी लेते हुए डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह।
वहीं, डीसीपी ईस्ट ने बताया कि पप्पू स्मार्ट के घर से एक कंट्रमेड पिस्टल मिली है। गैंगस्टर के आरोपी सऊद अख्तर के घर भी पुलिस ने जांच की। डीसीपी वेस्ट ने बताया कि कल्याणपुर के भू माफिया राजेंद्र नेगी, बिठूर के श्रवण निषाद और निखिल निषाद के घर व पनकी में ललित दुबे और बिल्हौर सर्किल में चार क्रिमिनल्स के घर दबिश दी गई।
इसके साथ ही डीसीपी साउथ ने बताया कि उनके जोन में 27 जगह रेड मारी गई। घाटमपुर में इकराम के घर से तमंचा बरामद किया गया। एडिशनल सीपी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार रेड जारी रहेगी।