वोट देने के लिए शख्स ने तय की करीब 4 हजार KM की दूरी, बोला- हम दुनिया में कहीं भी रहें…
संबलपुर. दुबई से एक अनिवासी भारतीय (एनआरआई) शनिवार को ओडिशा में एक साथ हुए लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में अपना वोट डालने के लिए करीब 4 हजार किलोमीटर की यात्रा कर राज्य में आया. पूर्व सांसद और ओडिशा के मंत्री श्रीबल्लव पाणिग्रही के बेटे प्रियदर्शी पाणिग्रही 2008 से ही संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में रह रहे हैं. उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के वास्ते अपने मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए दुबई से उड़ान से कोलकाता, वहां से ट्रेन से झारसुगुड़ा और फिर वहां से सड़कमार्ग से संबलपुर तक 20 घंटे की यात्रा की.
उन्होंने कहा कि ‘मेरा संबलपुर से विशेष संबंध है. मैं यहां बड़ा हुआ, मेरे दिवंगत पिता ने ओडिशा विधानसभा में दो बार 1971 एवं 1974 में संबलपुर का प्रतिनिधित्व किया. इसलिए यहां आना और मतदान करना मेरी मातृभूमि एवं मेरे पिता के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का मेरा तरीका भी है.’ प्रियदर्शी पाणिग्रही ने कहा कि ‘मैं मतदान को अधिकार ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारी के रूप में भी देखता हूं. मेरा दृढ़ विश्वास है कि हर मत का महत्व है. चुनाव प्रक्रिया में भाग लेना हमारा दायित्व है, भले ही हम दुनिया में कहीं भी रहते हों.’
उनकी ओडिशा में बस एक दिन बिताकर रविवार को दुबई लौट जाने की योजना है. अनिवासी भारतीय ने कहा कि ‘मेरे सफर ने व्यापक रूप से उस ओर ध्यान आकृष्ट किया है, जो भारतीय लोकतंत्र की वैश्विक पहुंच एवं उसकी नागरिकों की साहसिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है, भले ही वे कहीं भी रहते हों. यदि मेरी यात्रा से एक भी और व्यक्ति मतदान करने के लिए प्रोत्साहित हुआ हो तो यह अर्थपूर्ण होगा.’ उनके पिता श्रीबल्लव पाणिग्रही 32 साल की उम्र में 1973 में नंदनी सत्पति सरकार में भारत के सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री थे.
Tags: 2024 Loksabha Election, Loksabha Elections, Odisha news, Odisha politics
FIRST PUBLISHED :
May 25, 2024, 23:17 IST