अमर उजाला, उत्तर प्रदेश Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 25 May 2024 12:17 PM IST
UP Lok Sabha Election 2024 – फोटो : अमर उजाला
खास बातें
UP Lok Sabha Chunav Phase 6 Polling Live News in Hindi: लोकसभा चुनाव के छठे चरण की 14 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इस चरण के लोकसभा चुनाव में 162 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 146 पुरुष और 16 महिला हैं। चुनाव से जुड़ा हर अपडेट यहां पढ़ें
लाइव अपडेट
12:16 PM, 25-May-2024
श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय ने इकौना में परिवार के साथ मतदान किया। मतदान के बाद निशान दिखाते हुए।
12:09 PM, 25-May-2024
सुबह 11 बजे तक वोट प्रतिशत
प्रतापगढ़ लोकसभा- 26.35 प्रतिशत
पट्टी- 27.30
प्रतापगढ़ सदर- 26.15
रामपुर खास- 26.21
रानीगंज- 26.20
विश्वनाथगंज- 25.90
इलाहाबाद लोकसभा- 23.88
इलाहाबाद दक्षिणी- 16.74
बारा- 27.41
करछना- 24.96
कोरांव- 26.80
मेजा- 24.85
फूलपुर लोकसभा – 22.85
शहर उत्तरी 15.93
पश्चिमी 20.77
फाफामऊ 25.53
फूलपुर 26.62
सोरांव 26.57
11:46 AM, 25-May-2024
भदोही लोकसभा सीट पर 25.51 प्रतिशत वोटिंग
भदोही लोकसभा में दोपहर 11 बजे तक 25.51 फीसदी मतदान हुआ। जिसमें सबसे अधिक औराई विधानसभा में 27.22 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा भदोही विधानसभा में 26.75 फीसदी, ज्ञानपुर विधानसभा में 25.30 फीसदी और प्रयागराज के हंडिया में 23.97 और प्रतापपुर में 24.41 फिसदी मतदान हुआ है।
11:44 AM, 25-May-2024
विधायक ई सरोज ने किया मतदान
आजमगढ़ के लालगंज लोकसभा के बूथ संख्या 123 पर विधायक बेच ई सरोज ने मतदान किया।
11:39 AM, 25-May-2024
उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 27.06 फीसदी मतदान
इलाहाबाद सीट पर 23.88 प्रतिशत वोटिंग
अंबेडकर नगर सीट पर 30.02 फीसदी मतदान
आजमगढ़ सीट पर 28.60 प्रतिशत वोटिंग
बस्ती लोकसभा सीट पर 29.08 फीसदी मतदान
भदोही लोकसभा सीट पर 25.51 प्रतिशत वोटिंग
डुमरियगंज लोकसभा सीट पर 27.74 फीसदी मतदान
जौनपुर सीट पर 26.81 प्रतिशत वोटिंग
लालगंज सीट पर 28.40 फीसदी मतदान
मछलीशहर लोकसभा सीट पर 27.18 फीसदी मतदान
फुलपुर सीट पर 22.85 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर 26.35 फीसदी मतदान
संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर 27.35 प्रतिशत मतदान
श्रावस्ती लोकसभा सीट पर 26.69 फीसदी वोटिंग
सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर 28.05 प्रतिशत मतदान
11:31 AM, 25-May-2024
UP Lok Sabha Chunav Voting Phase Six: ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार
डुमरियागंज तहसील के पोखरा काजी में सड़क की जर्जर हालत के चलते ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। एसडीएम संजीव रंजन के प्रयास के बाद साढ़े तीन घंटे बाद मतदान शुरू हुआ। ग्रामीण मौजूदा सांसद का विरोध कर रहे थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 15 साल से सांसद सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं। काफी प्रयास के बाद 10:30 पर पोखरा काजी में मतदान शुरू हुआ। मात्र पांच लोगों ने मतदान किया है।
11:29 AM, 25-May-2024
बाबा भंवरनाथ के दरबार में भाजपा प्रत्याशी
आजमगढ़ लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ समर्थकों संग आजमगढ़ में बाबा भंवरनाथ के दरबार पहुंचे।
11:24 AM, 25-May-2024
सांसद मेनका गांधी ने किया बूथ का निरीक्षण
सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी ने धनपतगंज ब्लॉक के सरैया माफी गांव के बूथ का निरीक्षण किया।
11:21 AM, 25-May-2024
14 सीट के मतदान में अंबेडकरनगर अव्वल
छठवें चरण के लिए हो रहे लोकसभा चुनाव के पहले दो घंटे के मतदान में अंबेडकरनगर ने यूपी की कुल 14 सीट में अव्वल स्थान हासिल किया है। 14.61 फीसद मतदान कर यहां के मतदाताओं ने अन्य जनपद को पीछे छोड़ दिया है।
18 लाख से अधिक मतदाताओं के लिए शुरू हुए मतदान में जिले के 14.61 प्रतिशत मतदाताओं ने पहले दो घंटे में मतदान कर डाला। इसके बस्ती में 14.26 तो आजमगढ़ जिले में 14.17 प्रतिशत वोट पड़े।
सुल्तानपुर ने भी जोर दिखाते हुए 14.11 फीसद वोट कर डाला। प्रतापगढ़ में 12.89, फूलपुर में 7.45, इलाहाबाद में 9.37, श्रावस्ती में 9.95, डुमरियागंज में 13.38, संतकबीरनगर में 12.73, लालगंज में 10.95, जैनपुर में 12.91, मछलीशहर में 13.33 जबकि भदोही में 12.84 फीसद मतदान हुआ है।
11:20 AM, 25-May-2024
बीमार होने के बाद भी मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग
लोकसभा क्षेत्र संत कबीर नगर के विधानसभा खजनी के कूरी बाजार विद्यालय पर 85 वर्षी राम सजन ने बीमार होने के बाद भी अपने मत का प्रयोग किया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.