Monday, February 24, 2025
Monday, February 24, 2025
Home पोको F6 स्मार्टफोन भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च:स्क्रीन टच किए बिना हाथ के इशारे से चलेगा फोन, कीमत ₹29,999 से शुरू

पोको F6 स्मार्टफोन भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च:स्क्रीन टच किए बिना हाथ के इशारे से चलेगा फोन, कीमत ₹29,999 से शुरू

by
0 comment

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी के इंडियन सब ब्रांड पोको ने भारत सहित ग्लोबल मार्केट में पोको F6 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में पोको F6 और पोको F6 प्रो स्मार्टफोन शामिल है। दोनों ही स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए अवेलेबल हैं। वहीं भारतीय बाजार में 29 मई से पोको F6 की सेल शुरू की जाएगी, जबकि पोको F6 प्रो को भारत में बेचने की जानकारी नहीं दी गई है।

पोको F6 को भारत में खास स्मार्ट सेंसिंग AON के साथ पेश किया गया है। इससे स्मार्टफोन को हाथ के इशारों से ऑपरेट किया जा सकता है। इसके अलावा, स्मार्ट लॉक डिटेक्शन, स्मार्ट AOD और स्मार्ट रोटेटिंग स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

दोनों फोन को तीन-तीन वैरिएंट में पेश किया गया है और पोको F6 की कीमत 29,999 रुपए से शुरू होती है। तीनों वैरिएंट पर ICICI बैंक कार्ड से 2,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फोन ग्रीन, ब्लैक और टाइटेनियम जैसे कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। वहीं, पोको F6 प्रो की कीमत $499 यानी करीब 41,537 रुपए है।

आइए दोनों स्मार्टफोन की डिटेल्स जानते हैं…

पोको F6 में ब्लैक, टाइटेनियम और ग्रीन कलर का ऑप्शन मिलेगा।

पोको F6 में ब्लैक, टाइटेनियम और ग्रीन कलर का ऑप्शन मिलेगा।

पोको F6 : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट प्राइस
8GB रैम + 256GB स्टोरेज ₹29,999
12GB रैम + 256GB स्टोरेज ₹31,999
12GB रैम + 512GB स्टोरेज ₹33,999
पोको F6 प्रो में ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन के साथ आया है।

पोको F6 प्रो में ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन के साथ आया है।

पोको F6 प्रो : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट प्राइस
12GB रैम + 256GB स्टोरेज $499 (करीब ₹41,537)
12GB रैम + 512GB स्टोरेज $549 (करीब ₹45,700)
16GB रैम + 1TB स्टोरेज $629 (करीब ₹52,353)

पोको F6 : स्मार्ट सेंसिंग AON

  • पोको AI एयर जेस्चर- इससे स्क्रीन छुए बिना हाथ के इशारों से स्मार्टफोन को कंट्रोल कर सकते हैं।
  • स्मार्ट लॉक डिटेक्शन – यूजर की उपस्थिति पर लगातार नजर रखता है और जब वह आसपास नहीं होता है तो स्क्रीन को ऑटोमेटिक लॉक कर देता है।
  • स्मार्ट AOD – यूजर के चेहरे का पता लगाने के लिए स्क्रीन बंद होने पर AON कैमरा एक्टिव रहता है और सामने आते ही स्क्रीन चालू हो जाती है।
  • स्मार्ट रोटेटिंग स्क्रीन – यूजर के चेहरे की दिशा को पहचानकर स्क्रीन रोटेशन को ऑटोमेटिक एडजस्ट कर देता है।

पोको F6 : स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले : पोको F6 में 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.67 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है। ये 2400 निट्स पीक लोकल ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन, HDR10+ सपोर्ट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz PWM तकनीक से लैस है और 120Hz रिफ्रेश रेट से काम करती है। स्क्रीन की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन लगा है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए पोको मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 20MP का कैमरा लगा है।
  • प्रोसेसर : फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8S जेन 3 चिपसेट लगा है। यह 4nm प्रोसेसर 3Ghz तक की हाई क्लॉक स्पीड पर रन करता है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 735 GPU जोड़ा गया है। इसके अलावा फोन में 4800mm² पोको आइसलूप सिस्टम भी है। कंपनी का कहना है कि यह अन्य फोन के मुकाबले 3 गुना बेहतर कूलिंग करता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम : स्मार्टफोन में एंड्राइड 14 पर बेस्ड और हाइपर ओएस दिया गया है, जिसके साथ 3 सॉफ्टवेयर और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है।
  • बैटरी : पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए 90W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
  • अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स : मोबाइल में डुअल सिम 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए 15 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस में डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, पानी और धूल से बचाव वाली IP64 रेटिंग, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

पोको F6 प्रो : स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले : पोको F6 प्रो में 2K रिजॉल्यूशन वाला 6.67-इंच का WQHD+ फ्लो एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4,000 निट्स है, जिससे इसे धूप में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। स्क्रीन की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस लगा है।
  • प्रोसेसर और OS: परफॉर्मेंस के लिए ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है। यह 3.19GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करने में सक्षम है। इसके साथ X एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर लगी है। पोको F6 का प्रो मॉडल एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड हाइपरOS पर काम करता है।
  • स्टोरेज : मेमोरी के लिए डिवाइस में 16GB तक रैम + 1TB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल रहा है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें OIS तकनीक वाला 50MP का प्राइमरी लेंस, 2MP मैक्रो और 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। डिवाइस में ऑब्जेक्ट इरेजर जैसे कई AI फीचर्स के ऑप्शन मिलेंगे।
  • बैटरी : डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए 120W चार्जिंग तकनीक मिलती है।
  • अन्य : मोबाइल में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, USB टाइप सी पोर्ट, IR ब्लास्टर, फ्लिकर सेंसर, डॉल्बी एटमॉस, स्टीरियो डुअल स्पीकर जैसे कई ऑप्शन मिलते हैं।

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.