होमन्यूज़इंडियाLok Sabha Elections 2024: सातों सीटों पर निगाह, वोटिंग से पहले सोनिया गांधी बोलीं- ‘मेरे प्यारे दिल्लीवासियों…’
Lok Sabha Elections 2024: सातों सीटों पर निगाह, वोटिंग से पहले सोनिया गांधी बोलीं- ‘मेरे प्यारे दिल्लीवासियों…’
Lok Sabha Election: दिल्ली की सभी सीटों पर छठे चरण के चुनाव के दौरान वोटिंग होनी है. इस बीच सोनिया गांधी ने दिल्ली के लोगों से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का जिताने की अपील की है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 23 May 2024 03:33 PM (IST)
छठे चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने दिल्ली की जनता से की अपील (फाइल फोटो) ( Image Source :PTI )
Delhi Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो जारी कर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने दिल्ली के वोटर्स से अपील करते हुए कहा, “मेरे प्यारे दिल्ली वासियों, यह एक बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. यह चुनाव बेरोजगारी, महंगाई, संवैधानिक संस्थाओं पर आक्रमण जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है. आपको इस लड़ाई में अपनी भूमिका निभानी है.”
दिल्ली की सभी सीटों पर जीत दिलवाने की अपील की
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने वीडियो में महंगाई और रोजगार जैसे मुद्दे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “आपका हर एक वोट रोजगार बनाएगा, महंगाई कम करेगा, महिलाओं को सशक्त करेगा और एक सुनहरे भविष्य में समता और बराबरी का भारत बनाएगा. मैं आपसे अपील करती हूं कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को दिल्ली की सातों सीटों पर भारी मतों से विजयी बनाइए.”
छठे चरण के दौरान दिल्ली में होगी वोटिंग
दिल्ली की सभी सातों सीट पर छठे के चुनाव के दौरान शनिवार (25 मई) को वोटिंग होगी. इसे लेकर गुरुवार (23 मई) की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. दिल्ली की सभी सातों सीट पर जीत दर्ज करने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के प्रचार में उतर चुके हैं.
मेरे प्यारे दिल्ली वासियों,
यह एक बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है।
यह चुनाव बेरोज़गारी, महंगाई, संवैधानिक संस्थाओं पर आक्रमण जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है। आपको इस लड़ाई में अपनी भूमिका निभानी है।
आपका हर एक वोट रोज़गार… pic.twitter.com/xveFI8Ly7K
— Congress (@INCIndia) May 23, 2024
दोनों पार्टी के दिग्गज नेता दिल्ली में कर चुके हैं रैली
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए प्रचार करते हुए जनसभा को संबोधित किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी के लिए प्रचार कर चुके हैं. पीएम मोदी ने बुधवार (22 मई) को दिल्ली के द्वारका में भी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस का कई आरोप लगाए थे.
Published at : 23 May 2024 03:11 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टिकट कटने के ढाई महीने बाद दिखे वरुण गांधी, सुल्तानपुर में हुए भावुक, मां मेनका के लिए कही ये बात
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी में ‘मुस्लिम आरक्षण’ को लेकर घमासान, सपा सांसद ने पीएम मोदी का जिक्र कर दिया ये बयान
Mahindra ने नई EV Steering Wheel के डिजाइन को कराया पेटेंट, ऑक्टेगनल शेप के साथ ड्राइविंग होगी और भी आसान
पंचायत 3 के ‘सचिव जी’ शाहरुख खान के किस किरदार से मिलते-जुलते हैं?
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
आनंद कुमार, राजनीतिक विश्लेषकAuthor