शामली के थाना भवन थाना क्षेत्र के कस्बा थाना भवन में सास ने पुत्रवधू के घर वालों पर घर में घुसकर मारपीट और घर के सामान में तोड़फोड़, गाली गलौज करने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मामले की जांच प
.
पति के साथ बात-बात पर झगड़ा करना शुरू कर दिया
दरअसल पूरा मामला शामली के थाना भवन थाना क्षेत्र के कस्बा थाना भवन के मोहल्ला सैय्यादान का है। जहां सैय्यादान निवासी इस्लामन पत्नी इकराम ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पुत्र अताउल्लाह की शादी साल 2013 में फिरदौस पुत्री इरशाद निवासी दाह दोघट जिला बागपत के साथ हुई थी। कुछ दिनों तक दोनों के बीच में मधुर संबंध रहे लेकिन उसकी पत्नी ने कुछ दिनों बाद पति के साथ बात-बात पर झगड़ा करना शुरू कर दिया।
पत्नी गाली गलौज एवं झगड़े पर उतारू हो जाती
आरोप है की पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध रखती है। उसके पास से मोबाइल चैट्स मैसेज आदि भी पकड़े गए हैं। जब पति ने फिरदोस को ऐसा करने से मना किया तो पत्नी गाली गलौज एवं झगड़े पर उतारू हो जाती थी। पीड़ित ने बताया कि रात्रि के दौरान अत्ताउल्लाह ने फिरदौस को फोन करते हुए पकड़ा तो उसकी पत्नी फिरदौस ने आग बबूला होते हुए अपने घर वालों को फोन कर दिया।
महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई
इसका एक भाई पुलिस में भी कांस्टेबल है। कई लोगों के साथ पहुंचे पुत्रवधू के घर वालों ने उनके घर के आंगन में खड़ी हुई दो कारों को तोड़ दिया। जबकि एक बुलेट मोटरसाइकिल को भी तोड़ा है। घर में समान में भी तोड़फोड़ की है। घर का सामान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और उनके साथ भी मारपीट की है।
इस्लामन ने बताया कि महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई है। पीड़ित ने अब थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पीड़ितों ने थाने पहुंचकर मारपीट करने के साक्ष्य भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। इस संबंध में पुलिस ने पीड़ितों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।