लोकसभा चुनाव की प्रकिया चल रही है। चुनाव आयोग पर इस पर निगरानी कर रहा है। इसी में सिंचाई विभाग के एक कर्मचारी को पोस्टल मतपत्र को वायरल करना भारी पड़ गया है। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की दिनेश सिंह की तहरीर पर आरोपी कर्मचारी रामचंद्र यादव व
.
सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने तहरीर दी है कि 14 से 18 मई तक लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया चल रही थी। 14 मई को सिंचाई विभाग में कार्यरत कर्मचारी रामचन्द्र यादव निवासी सिंचाई कालोनी गोविन्दपुर को पोस्टल बैलेट मतदान के लिए उपलब्ध कराया गया था।
मतपत्र पर अपना मत अंकित करने के पश्चात मोबाइल से फोटो खींची, जबकि मतदान के दौरान मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध है। इसे कुछ अज्ञात लोगों के माध्यम से वायरल कराया गया। इससे मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता भंग हुई।