कौशांबी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बदनपुर गंगा नदी घाट पर नहा रहा युवक पानी में लापता हो गया। युवक अपने एक दर्जन दोस्त संग भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में नहाने के लिए गया था। स्थानीय गोताखोर ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। थाना पुलिस ने युव
.
नदी में उतर कर डूबे अजय की तलाश शुरू कर दी
चरवा थाना के काजू गांव के रहने वाले चौबे लाल पेशे से खेतिहर मजदूर हैं। वह अपने परिवार के साथ गांव में रहकर अपने बच्चो की परवरिश करते हैं। घर का बेटा अजय कुमार (20) रविवार की सुबह 10 बजे अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान को संदीपन घाट थाना इलाके के बदनपुर घाट पर आया।
नदी में एक दर्जन दोस्त के साथ अजय कुमार नहाने के दौरान स्टंट करने लगा। इसी बीच चश्मदीद दोस्त ने अजय के पानी में लापता होने को लेकर शोर मचाना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगो में गोताखोरों ने नदी में उतर कर डूबे अजय की तलाश शुरू कर दी।
नदी में लापता हुए अजय की तलाश की जा रही
सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने युवक के दोस्तों से पूछताछ कर लापता हुए अजय के घर वालों को सूचना दी है। लापता अजय के परिजन रोते बिलखते नदी के किनारे पहुंचे हैं। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में लापता हुए अजय की तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी भुवनेश चौबे के मुताबिक स्थानीय लोगों की सूचना पर गोताखोरों की मदद के जरिए लापता हुए युवक की तलाश कराई जा रही है। जल्द उसकी बरामद कर ली जाएगी। परिजनों से मिलने वाली तहरीर के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।