Friday, November 29, 2024
Friday, November 29, 2024
Home देश केजरीवाल की AAP पार्षदों से भावुक अपील, कहा- 4 जून को अगर नहीं जीता तो…

केजरीवाल की AAP पार्षदों से भावुक अपील, कहा- 4 जून को अगर नहीं जीता तो…

by
0 comment

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आते ही एक्शन में आ गए हैं. बीते तीन-चार दिनों से केजरीवाल दिल्ली में लगातार रोड शो तो कर ही रहे हैं पार्टी कार्यकर्ताओं में भी जान फूंक रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को केजरीवाल दिल्ली नगर निगम के आप पार्षदों के साथ पार्टी दफ्तर में एक मीटिंग की. इस मीटिंग में केजरीवाल ने कहा है कि मेरे ऊपर हनुमान जी आशीर्वाद है. बीजेपी वालों को लगता है कि जेल में डालने से केजरीवाल टूट जाएगा, केजरीवाल ऐसे टूटने वाला नहीं है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप पार्षदों से तिहाड़ जेल में काटे अपने 50 दिनों का अनुभव सुनाते हुए कहा, ‘मुझ पर नजर रखने के लिए दो-दो सीसीटीवी लगाए हुए थे. मैं कितने बजे सोता हूं, कितने बजे जगता हूं, कितने बजे खाता हूं और कौन सा टीवी चैनल देखता हूं, इसके लिए 13 लोगों को लगाया गया था. यहां तक की मैं बाथरूम जाने पर भी नजर रखी जाती थी.’

जेल से वापस आने के बाद आज अपने सभी निगम पार्षदों के साथ बैठक। https://t.co/B5fx2DoJSW

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 13, 2024

आप पार्षदों से मिले अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने पार्षदों से कहा कि मेरी सीसीटीवी की फूटेज खुद प्रधानमंत्री मोदी मॉनिटर कर रहे थे. फिर भी मैं नहीं टूटा. मेरे ऊपर हनुमान जी का आशीर्वाद है. मुझसे पर्सनल खुंदस निकाला जा रहा है. इनको लगता है कि केजरीवाल टूट जाएगा लेकिन केजरीवाल नहीं टूटेगा. 2 जून को मैं फिर से जेल जा रहा हूं. अगर आप लोग मेहनत करेंगे तो 5 जून को वापस आ जाऊंगा. इसलिए आप सब खूब मेहनत करोगे तो मैं बाहर आ जाऊंगा और अगर मेहनत में कमजोरी रह गई तो फिर देखो कब मिलेंगे’

दिल्ली और पंजाब की राजनीति को करीब से जानने वाले वरिष्ठ पत्रकार संजीव पांडेय कहते हैं, ‘अरविंद केजरीवाल की भाषा नई नहीं है. वह अक्सर ऐसा ही बोलते रहे हैं. जहां तक अरविंद केजरीवाल की रिहाई से दिल्ली और पंजाब में असर पड़ने की बात है तो इसको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. हां, दोनों जगहों पर ‘आप’ की सरकार है. इस लिहाज से कुछ तो अंतर जरूर आएगा. केजरीवाल जेल से आते ही जिस तरह से बीजेपी पर हमलावर हैं, उससे माहौल में गर्माहट आ गई है. हालांकि, यह वोटों में कितना तब्दील होगा यह 4 जून को ही पता चलेगा. केजरीवाल के पास जनता से जुड़ने का तरीका मालूम है और वह इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. मुझे जानकारी मिली है कि केजरीवाल दिल्ली और हरियाणा में ही नहीं बल्कि बंगाल, बिहार, झारखंड और यूपी के कुछ संसदीय सीटों पर भी कैंपेन करने जा रहे हैं.’

Arvind Kejriwal , Arvind Kejriwal News , Arvind Kejriwal Meeting with aap Councillors , Tihar return cm Arvind Kejriwal new news , Delhi politics News , Delhi election news , Delhi Lok sabha elections 2024 , Arvind Kejriwal Meets MCD councillors in delhi , hanuman ji , pm modi , bjp , aap campaign in delhi loksabha elections

अरविंद केजरीवाल 10 मई को तिहाड़ जेल से बाहर आए थे.

कितना पड़ेगा प्रभाव
अरविंद केजरीवाल 10 मई को तिहाड़ जेल से बाहर आए थे. आज 13 मई होने को है. इन तीन दिनों में अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर कई तरह के आरोप लगाए. 13 मई को देश में चौथे चरण का मतदान हो रहा है. खास बात यह है कि आम आदमी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले दो राज्य दिल्ली और पंजाब में मतदान होना अभी बाकी है. इस नजरिए से देखें तो अरविंद केजरीवाल कम से कम 20 सीटों पर प्रभाव डाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ड्राइविंग के दौरान हाथ में रख सकते हैं मोबाइल फोन? क्या कर सकते हैं Google Maps का इस्तेमाल? जानें नया नियम

दिल्ली की 7 सीटों पर 25 मई मतदान होने हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, पंजाब की सभी 13 सीटों पर 1 जून को मतदान होने हैं. इन दोनों राज्यों के अलावा आप हरियाणा की एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. हरियाणा में भी दिल्ली के साथ ही 25 मई को चुनाव होने हैं.

Tags: Arvind kejriwal, Delhi AAP, Tihar jail

FIRST PUBLISHED :

May 13, 2024, 15:16 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.