होमन्यूज़इंडियाLok Sabha Elections 2024: ‘अगले 10 सालों में भी नहीं जीत पाएंगे ओडिशा के लोगों का दिल’, सीएम नवीन पटनायक का पीएम मोदी पर निशाना
Lok Sabha Elections 2024: ‘अगले 10 सालों में भी नहीं जीत पाएंगे ओडिशा के लोगों का दिल’, सीएम नवीन पटनायक का पीएम मोदी पर निशाना
Lok Sabha Election: ओडिशा के सीएम ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने उड़िया भाषा के लिए एक रुपया भी आवंटित नहीं किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को पिछले चुनाव में किए वादे की याद दिलाई.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 11 May 2024 11:35 PM (IST)
ओडिशा के सीएन नवीन पटनायक ने बीजेपी पर निशाना साधा ( Image Source :X/@Naveen_Odisha )
Naveen Patnaik on BJP: लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (11 मई) को ओडिशा में रैली को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बीजेडी पर जमकर निशाना साधा. इसके बाद सीएम नवीन पटनायक ने भी वीडियो जारी कर पीएम मोदी से कई सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि बीजेपी अगले 10 वर्षों में ओडिशा के लोगों का दिल तक नहीं जीत पाएगी, 10 जून को सरकार बनाना तो दूर की बात है.
पीएम मोदी पर नवीन पटनायक ने निशाना साधा
पीएम मोदी पर निशान साधते हुए सीएम नवीन पटनायक ने कहा, ”पिछले 24 साल से मुझे क्या याद है और क्या नहीं, ये ओडिशा के लोग अच्छी तरह जानते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री जी, क्या आपको ओडिशा याद है?” इससे पहले शनिवार को बलांगीर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि मुख्यमंत्री राज्य से पूरी तरह से अलग हो गए हैं और कांटाबांजी के 10 गांवों का नाम भी नहीं बता सकते हैं, जो इस चुनाव में उनकी दूसरी सीट है.
उड़िया संगीत को लेकर पीएम मोदी से पूछ सवाल
पीएम मोदी पर निशान साधते हुए सीएम नवीन पटनायक ने कहा, “उड़िया एक शास्त्रीय भाषा है, लेकिन आप इसे भूल गए. आपने देशभर में संस्कृति के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए, लेकिन उड़िया के लिए आपने एक रुपया भी आवंटित नहीं किया. आपने उड़िया संगीत को शास्त्रीय दर्जा देने की हमारी मांग को भी नजरअंदाज कर दिया. मैंने उड़िया संगीत की मान्यता के लिए पेरोपोजल्स भेजे थे, लेकिन आपने उन्हें दो बार अस्वीकार कर दिया.”
ମୋର କ’ଣ ମନେ ଅଛି କି ନାହିଁ ସେଇଟା ମୋର ପ୍ରିୟ ସାଢ଼େ ଚାରି କୋଟି ଓଡ଼ିଶାବାସୀ ଜାଣିଛନ୍ତି। #JodiShankha pic.twitter.com/OpkecsQt72
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) May 11, 2024
बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने कहा, “ओडिशा में कई महान हस्ती हुए हैं, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ा योगदान दिया है, लेकिन उनमें से एक को भी भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया. आपने महान बीजू पटनायक को भी प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए योग्य नहीं समझा. क्या आप ओडिशा को इसी तरह याद करते हैं?”
पीएम मोदी को याद दिलाए उनके वादे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए नवीन पटनायक ने कहा, “क्या आपको 2014 और 2019 के चुनावों से पहले ओडिशा के लोगों से किए गए वादे याद हैं? आपने किसानों के लाभ के लिए धान का एमएसपी दोगुना करने, तटीय राजमार्ग, कोयला रॉयल्टी बढ़ाने, मुद्रास्फीति कम करने, 2 करोड़ नौकरियां देने, पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों को नियंत्रित करने और ओडिशा के लोगों के लिए मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन आप ये सभी वादे भूल गए हैं.”
ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: ‘सिर्फ आरक्षण से नहीं हो सकते मजबूत’ मुस्लिम रिजर्वेशन कोटा पर बोले चंद्रबाबू नायडू
Published at : 11 May 2024 11:33 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘अगले 10 सालों में भी नहीं जीत पाएंगे ओडिशा के लोगों का दिल’, सीएम नवीन पटनायक का पीएम मोदी पर निशाना
तिहाड़ से बाहर आने के बाद 21 दिनों तक क्या करेंगे CM अरविंद केजरीवाल, खुद बताया आगे का प्लान
‘सिर्फ आरक्षण से नहीं हो सकते मजबूत’ मुस्लिम रिजर्वेशन कोटा पर बोले चंद्रबाबू नायडू
कभी अक्षय-रणबीर के साथ किया था काम, फिर इंडस्ट्री से अचानक कहां गायब हुआ ये स्टार
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रवीण बागी, वरिष्ठ पत्रकार