नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में मिली अंतरिम बेल पर अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने साउथ दिल्ली में रोड शो का आगाज किया। दिल्ली के महरौली में आज सीएम अरविंद केजरीवाल पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान के लिए रोड शो कर रहे हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल का ये पहला रोड शो है। इस रोड शो में अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ ही पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए हैं।
रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने उन करोड़ों लोगों को शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके लिए दुआ की थी। सीएम केजरीवाल ने खास तौर पर महिलाओं को शुक्रिया कहते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद का नतीजा है कि कल एक चमत्कार हुआ और मैं आज आपके बीच में हूं। रोड शो में केजरीवाल ने कहा कि जब उन्होंने मुझे गिरफ्तार किया, तो मैं सोच रहा था कि मेरी गलती क्या थी। मेरी गलती यह है कि मैंने दिल्ली के लोगों के लिए अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाए। जब मैं तिहाड़ गया, तो उन्होंने 15 दिन के लिए मेरा इंसुलिन बंद कर दिया।
सुनीता केजरीवाल ने भी किया था रोड शो
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब जेल में थे तो चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी उनकी पत्नी ने संभाली थी। सुनीता केजरीवाल ने 27 अप्रैल को पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुलदीप कुमार के समर्थन में पहला रोड शो किया था। सुनीता केजरीवाल पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के कोंडली इलाके में मतदाताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन करती नजर आईं थीं।
इस सीट पर बीजेपी ने किसे उतारा?
कांग्रेस और ‘आप’ के बीच सीट बंटवारे की व्यवस्था के तहत कांग्रेस ने दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी शेष चार सीटों से चुनाव लड़ रही है। दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीट हैं। दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी ने रामवीर सिंह बिधूड़ी को मैदान में उतारा है। दिल्ली और हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता के नाम को शामिल करते हुए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की।
शुक्रवार को जेल से बाहर आने के बाद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान सीएम केजरीवाल के साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत पार्टी के कई नेता भी मौजूद थे। शुक्रवार को अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर निकलते ही मुख्यमंत्री ने भगवान हनुमान का धन्यवाद व्यक्त और तानाशाही के खिलाफ लड़ाई में लोगों से समर्थन मांगा है।