निज्जर की हत्या के आरोपी – फोटो : RCMP
विस्तार
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार तीन युवकों में से एक स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। कनाडा के मीडिया ने एक वीडियो जारी की है, जिसमें एक आरोपी करन बरार ये कहते हुए दिख रहा है कि वह स्टडी वीजा पर कनाडा आया और कनाडा की वीजा मिलने में ज्यादा समय भी नहीं लगा।
कनाडा मीडिया ने जारी किया आरोपी का वीडियो
करन बरार का यह वीडियो साल 2019 का बताया जा रहा है। करन ने बठिंडा के एथिकवर्क्स इमीग्रेशन सर्विसेज के द्वारा वीजा के लिए आवेदन किया था। दरअसल यह वीडियो इमीग्रेशन सेवाएं देने वाली एजेंसी के प्रचार के लिए बनाई गई थी। यह एजेंसी बठिंडा के नजदीक कोटकपुरा इलाके में स्थित है। वहीं करन के इस वीडियो को लेकर कनाडा की सरकार घिर गई है। मीडिया ने इसे लेकर कनाडा के इमीग्रेशन मंत्री मार्क मिलर से सवाल किया, लेकिन उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया।
करन बरार के एक कथित फेसबुक पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार उसने 30 अप्रैल 2020 को कैलगरी के बो वैली कॉलेज में अपनी पढ़ाई शुरू की और 4 मई 2020 को वह एडमंटन में शिफ्ट हो गया। कनाडा मीडिया ने करन के संबंध में इमीग्रेशन, शरणार्थी और नागरिकता विभाग से सवाल किए, लेकिन अभी तक विभागों की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है। शुक्रवार को तीनों आरोपी युवकों को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित अदालत में पेश किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग भी मौजूद रहे, जिनमें कुछ खालिस्तानियों ने भारत विरोधी नारे भी लगाए।
निज्जर की हत्या से बिगड़े भारत-कनाडा के रिश्ते
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की बीते साल सरे के एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर भारत में एक घोषित आतंकी था। इस मामले को लेकर भारत और कनाडा के रिश्तों में दरार आई। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया। हालांकि भारत सरकार ने ट्रूडो के दावे को बेतुका बताकर खारिज कर दिया। बीते हफ्ते ही कनाडा ने निज्जर की हत्या के आरोप में तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया था।