होमराज्यमहाराष्ट्रजय श्री राम के नारों के साथ सांसद नवनीत राणा बोलीं, ‘…वो पाकिस्तान जा सकता है’
जय श्री राम के नारों के साथ सांसद नवनीत राणा बोलीं, ‘…वो पाकिस्तान जा सकता है’
Navnit Rana Speech: सांसद नवनीत राणा को बीजेपी ने गुजरात में स्टार प्रचारक बनाया है. इस बीच रोड शो और रैली के दौरान उनका एक बयान सुर्खियों में आ गया है.
By : एबीपी स्टेट डेस्क | Updated at : 06 May 2024 11:18 AM (IST)
सांसद नवनीत राणा का बड़ा बयान ( Image Source :PTI )
Navnit Rana Viral Video: सांसद नवनीत राणा एकबार फिर सुर्खियों में हैं. बीजेपी ने राणा को महाराष्ट्र के अमरावती सीट से उम्मीदवार बनाया है. नवनीत राणा इन दिनों गुजरात में हैं. बीजेपी ने नवनीत राणा को स्टार प्रचारक बनाया है. राणा ने कल गुजरात के भरूच में बीजेपी प्रत्याशी मनसुखभाई वसावा और कच्छ प्रत्याशी विनोद भाई चावड़ाजी के लिए चुनाव प्रचार किया. इस बीच उनका एक बयान चर्चा में आ गया है.
क्या बोलीं नवनीत राणा?
नवनीत राणा ने भाषण की शुरुआत जय श्री राम से की. इसके बाद उन्होंने कहा, “जिसे जय श्री राम नहीं कहना है तो वो पाकिस्तान जा सकता है. ये हिंदुस्तान है. अगर हिंदुस्तान में रहना है तो जय श्री राम कहना ही है.” नवनीत राणा ने फिर जनता से पूछा कि ‘जिन्होंने राम को लाया है’… लोगों के जवाब दिया ‘हम उनको लायेंगे.’
गुजरात में क्या बोलीं नवनीत राणा?
गुजरात के लोकसभा चुनावों के अंतिम दिन अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने एक रोड शो किया है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “यदि कहीं विकास की गंगा बह रही है, तो वह गुजरात है.” राणा ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि “गुजरात का भाग्य है कि पहले 13 साल तक नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री रहे हैं.”
राणा ने भरूच लोकसभा सीट से बीजेपी की भविष्यवाणी की और उम्मीद जताई कि यहां वे बड़ी जीत हासिल करेंगे. राणा ने एक खुली जीप में रोड शो किया. इस रोड में हजारों समर्थकों ने हिस्सा लिया. पहले भी उन्होंने कच्छ लोकसभा सीट पर रोड शो किया था. यहां बता दें, बीजेपी ने कच्छ से मौजूदा सांसद विनोद चावड़ा को फिर से उम्मीदवार बनाया है.
गुजरात में किया चुनाव प्रचार
नवनीत राणा ने गुजरात के भरूच में बीजेपी उम्मीदवार मनसुखभाई वसावा के प्रचार के लिए रोड शो और बाइक रैली में हिस्सा लिया. रैली में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और ढोल-नगाड़ों और पटाखों के बीच फूल-मालाओं के साथ नवनीत राणा का स्वागत किया. राणा ने कच्छ लोकसभा प्रत्याशी विनोद भाई चावड़ाजी के लिए भी चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया.
ये भी पढ़ें: Watch: डिप्टी सीएम अजित पवार ने की भतीजे रोहित के रोने की नकल, बोले- ‘ऐसी हरकतें…’
Published at : 06 May 2024 11:12 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: States News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
बॉल समझ उठा लिया बम, धमाके में 1 बच्चे की मौत-3 जख्मी, पश्चिम बंगाल के हुगली में बड़ा हादसा
बोतल फेंकने के मामले पर सुनिधि चौहान ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘मुझे चोट..’
नाइजर में अमेरिका-रूस के बीच छिड़ी जंग: इस्लामिक देश में US आर्मी को खदेड़ने के लिए क्यों पहुंची पुतिन की स्पेशल फोर्स?
कार में वेंटिलेटेड सीट देंगी गर्मियों में आराम, इन कारों में है ये फीचर
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनिल चमड़ियाJournalist