प्लेटफार्म छोटा और ट्रेन लंबी, स्टेशन पर उतरने की मत लें टेंशन, टीटी भागकर आएगा और रात में टार्च भी दिखाएगा
नई दिल्ली. ट्रेन में सफर के दौरान कई बार यात्री गंतव्य स्टेशन पर उतरने की गेट पर आते हैं, तो देखते हैं कि ट्रेन प्लेटफार्म पार कर गयी है या फिर पहले रुकी है. ऐसे में उसके सामने उतरने की सबसे बड़ी समस्या होती है, क्योंकि प्लेटफार्म नहीं होने की वजह से लटककर उतरना होता है. ऐसी स्थितियों में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. टीटी आपको ट्रेन से सुरक्षित उतारेगा. यह उसकी जिम्मेदारी है. जानिए इस संबंध में क्या कहता है रेल मैन्युअल?
देश करीब 7000 प्लेटफार्म हैं. इनमें कुछेक प्लेफार्म छोटे हैं, जो पुराने हैं. पहले छोटी ट्रेनों के अनुसार बनाए गए थे. लेकिन अब ट्रेनें लंबी लंबी यानी 20 से 24 कोचों की चलती हैं. हालांकि भारतीय रेलवे ज्यादातर इस तरह के प्लेटफार्म को ठीक यानी लंबा करा रहा है, कई पर काम चल रहा है. इन प्लेटफार्म पर उन्हीं परिस्थितियों पर ट्रेन आती हैं(, जब स्टेशन के अन्य प्लेटफार्म फुल होते हैं. ऐसे में यात्री कहते हैं कि ट्रेन आगे निकल गयी या पहले रुक गयी. असली बात यात्रियों को पता नहीं होती है, कि जिस प्लेटफार्म में ट्रेन आयी है वो छोटा है.
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मैन्युअल में इससे संबंधित नियम बना रखा है. इसके अनुसार छोटे प्लेटफार्म पर ट्रेन रुकती है, जो कोच प्लेफार्म से बाहर है, टीटी को उससे उतरने वाले यात्रियों की मदद करना है. जिससे वो सुरक्षित उतर सकें.
अगर ट्रेन रात में ऐसे स्टेशन पहुंचती है तो टार्च दिखाकर नीचे उतारना होता है. जब आप अगली बार ट्रेन से सफर करें और आपका कोच प्लेटफार्म से बाहर हो तो उतरने में मदद के लिए टीटी से बोल सकते हैं और अगर वो आनाकानी करें तो तत्काल आपका139 पर शिकायत कर सकते हैं.
Tags: AC Trains, Delhi Railway Station, Indian railway
FIRST PUBLISHED :
May 6, 2024, 10:34 IST