Lok Sabha Election 2024: कैसरगंज में 7 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज, देखें लिस्ट
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में कैसरगंज सीट एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां तीन अप्रैल को नामांकन खत्म हुआ था और अब नामांकन पत्रों की जांच खत्म हो गई है.
By : एबीपी यूपी डेस्क | Updated at : 05 May 2024 08:00 AM (IST)
कैसरगंज लोकसभा सीट ( Image Source :ABP Live AI )
Lok Sabha Election 2024: यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया है. जबकि समाजवादी पार्टी ने भगत राम मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. बीते 3 अप्रैल को इस सीट पर नामांकन खत्म हो गया था, जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांच चल रही थी.
अब नामाकंन पत्रों की जांच खत्म हो गई है और नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद इस सीट पर 7 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज किया गया है. सूत्रों की मानें तो इन सभी सात उम्मीदवारों के नामांकन में कुछ खामियां थीं, इस वजह से इसे खारिज किया गया है. जिनका पर्चा खारिज किया गया है उनके नाम भी सामने आ गए हैं.
इनका खारिज हुआ नामांकन
कैसरगंज सीट से चंद्र प्रकाश सिंह, नबी अहमद, विनोद कुमार पटेल, अशोक सिंह, गोविंद, संजीव कुमार और विनीत कुमार का नामांकन किन्हीं वजहों से खारिज किया गया है. यह सीट इस बार चर्चा का केंद्र बनी हुई है क्योंकि बीजेपी ने वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा तमाम आरोप लगने के बाद उनका टिकट काट दिया है.
हालाकिं बृजभूषण शरण सिंह का इस इलाके में दबदबा रहा है. वह करीब 1992 से ही यहां की राजनीति में सक्रिय रहे हैं. ऐसे में बीजेपी ने इस बार कैसरगंज से काफी देर से उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. उम्मीदवार के नाम के ऐलान से पहले बीजेपी सांसद से बयान काफी चर्चा का विषय रहे.
बीजेपी ने इस सीट पर बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट दिया है. इस सीट बहुजन समाज पार्टी ने भी ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए नरेंद्र पांडेय को टिकट दिया है. ऐसे में कैसरगंज में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है. जबकि इस सीट पर लगातार तीन बार से बृजभूषण शरण सिंह सांसद हैं.
Published at : 05 May 2024 08:00 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: States News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
राहुल-सिद्धारमैया के एनिमेटेड वीडियो पर विवाद, कांग्रेस ने जेपी नड्डा, अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
‘एकतरफा कदम उठाए’, 100 रुपये के नोट पर भारतीय इलाके दिखाने पर जयशंकर ने नेपाल को लगाई फटकार
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
कैसरगंज में 7 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज, देखें लिस्ट
एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी की मुश्किलें और बढ़ीं, अब इस मामले में दर्ज हुआ केस
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
संतानंद मिश्र, मैनेजमेंट कंसल्टेंटManagement consultant