होमचुनाव 2024Lok Sabha Election 2024: ‘आडवाणी और अटल बिहारी ने भी…’, राहुल पर तंज को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर किया पलटवार
Lok Sabha Election 2024: ‘आडवाणी और अटल बिहारी ने भी…’, राहुल पर तंज को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर किया पलटवार
Election 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी भी दो सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. खुद नरेंद्र मोदी भी 2014 में ऐसा कर चुके हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 04 May 2024 08:37 AM (IST)
मल्लिकार्जुन खरगे ( Image Source :PTI )
Lok Sabha Election 2024 Latest News: कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर घेरा. उनके राहुल गांधी पर अमेठी से भागने की बात पर उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रतीक लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी ने भी दो सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ा था. दरअसल, राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वह केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं.
मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि 2014 के आम चुनाव में पीएम मोदी ने दो सीटों- वाराणसी और वडोदरा से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. बाद में उन्होंने वडोदरा सीट से इस्तीफा दे दिया. मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री पर ओछी बातें करने और अपनी गरिमा त्यागने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी डरे हुए हैं. उन्होंने कहा, “वह अपनी मर्यादा छोड़कर छोटी-मोटी बातें करते हैं और हमले करते हैं. उन्हें जवाब देने का कोई मतलब नहीं है. कौन डरता है?” उन्होंने आगे कहा, “क्या लालकृष्ण आडवाणी ने दो सीटों से नामांकन दाखिल नहीं किया? क्या अटल बिहारी वाजपेयी ने ऐसा नहीं किया? मोदी ने खुद भी ऐसा किया.”
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की रैली में कसा था राहुल पर तंज
वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार (3 मई 2024) को पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि वायनाड से हार के डर से राहुल गांधी अपने लिए सुरक्षित सीट तलाश रहे हैं. वे डरें नहीं या “भागने” की कोशिश न करें. मैंने आपको पहले भी बताया था कि वायनाड में हार के डर से शहजादा अपने लिए एक और सुरक्षित सीट की तलाश शुरू कर देगा. वह 2019 में अमेठी हारने के बाद इतना डर गया था कि उसने वायनाड की ओर रुख किया. अब, वह भाग गया है.
इस बार अमेठी की जगह रायबरेली से लड़ रहे राहुल
बता दें कि 2019 तक अमेठी राहुल गांधी का गढ़ था. हालांकि 2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल को 55000 से अधिक वोटों से हराया था. गांधी परिवार के वफादार किशोरी लाल शर्मा वहां से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. दूसरी तरफ रायबरेली में राहुल गांधी का मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से होगा.
ये भी पढ़ें
अमेठी में राहुल गांधी की ‘टीस’ को कम कर पाएंगे किशोरी लाल शर्मा, स्मृति ईरानी को देंगे कड़ी टक्कर!
Published at : 04 May 2024 08:37 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Elections News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘सुरक्षा घटाने से हुई हत्या’, सिद्धू मूसेवाला मर्डर पर पंजाब सरकार का SC में कबूलनामा
‘…इसलिए मैंने उद्धव ठाकरे के लिए वृद्धाश्रम बनाया है’, नारायण राणे का बड़ा हमला
इस देश में मछलियों पर कहर बनकर टूटी गर्मी, तापमान सुन रह जाएंगे हैरान
दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल ला रही Bajaj, जानिए कब होगी लॉन्च
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. वर्तिका नन्दाजेल सुधारक, मीडिया शिक्षक और लेखिका