होमबिजनेसByju Salary: कमाइए और हर हफ्ते लीजिए सैलरी, बायजू लेकर आई नया फंडा
Byju Employees: बायजू में इस महीने कर्मचारियों का वेतन समय से बंट गया है. बायजू रविंद्रन ने पिछले महीने की सैलरी देने के लिए लगभग 30 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Updated at : 03 May 2024 09:38 PM (IST)
बायजू रविंद्रन ( Image Source :ABP Live )
Byju Employees: संकट में फंसी एडटेक कंपनी बायजू (Byju) में इस महीने कर्मचारियों के लिए सुकून भरी खबर आई है. कंपनी ने लगभग 4 महीने बाद समय से सैलरी बांटी है. हालांकि, कंपनी ने अब सैलरी के लिए नया फंडा लागू कर दिया है. इसमें सेल्स स्टाफ की वेतन को उनकी कमाई से जोड़ दिया गया है. बायजू में इस समय लगभग 12 हजार कर्मचारी हैं. इनमें से करीब 4000 लोग सेल्स डिपार्टमेंट में काम करते हैं.
बायजू रविंद्रन ने सैलरी बांटने के लिए 30 करोड़ रुपये का कर्ज लिया
पिछले महीने बायजू के फाउंडर बायजू रविंद्रन (Byju Raveendran) ने मार्च की सैलरी बांटने के लिए लगभग 30 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. कैश संकट में फंसी कंपनी कई महीनों से समय से कर्मचारियों का वेतन नहीं दे पा रही थी. पिछले महीने बायजू ने कई कर्मचारियों की छंटनी भी की थी.
सेल्स स्टाफ को रेवेन्यू के हिसाब से हर हफ्ते मिलेगा पैसा
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, बायजू मैनेजमेंट ने सेल्स स्टाफ के लिए नई पॉलिसी लागू कर दी है. इसके मुताबिक, कंपनी अब सेल्स स्टाफ को एक हफ्ते में पैसा दिया करेगी. यह रकम उनके द्वारा एक हफ्ते में पैदा किए गए रेवेन्यू पर निर्भर करेगी. रेवेन्यू का कुछ फीसदी हिस्सा उन्हें हर हफ्ते दिया जाता रहेगा. यह पॉलिसी कंपनी ने 24 अप्रैल को लागू की है. फिलहाल इसे 21 मई तक के लिए लागू किया गया है.
निवेशकों से विवाद के चलते फंसी है राइट्स इश्यू की रकम
दरअसल, बायजू ने हाल ही में राइट्स इश्यू करके फंड का इंतजाम करने का प्रयास किया था. मगर, निवेशकों से चल रहे कानूनी विवाद के चलते यह पैसा एक अलग अकाउंट में पड़ा हुआ है. कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकती है. सूत्रों के अनुसार, कंपनी को हर महीने लगभग 40 से 50 करोड़ रुपये वेतन के तौर पर बांटने पड़ते हैं.
ये भी पढ़ें
Published at : 03 May 2024 08:54 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Business News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
हैदराबाद में अमित शाह के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, जानिए क्यों?
‘चार जन्म ले लेंगे तब भी सरकारी मदरसों का ख्वाब पूरा नहीं होगा’, जानें हिमंत बिस्वा सरमा ने किसे दी चेतावनी
जब कंगना रनौत को बहू बनाने पर ऐसा आया था शेखर सुमन का रिएक्शन
Free Fire MAX BR Rank Season 39 खत्म कब होगा? जानें रैंक रिसेट समेत तमाम डिटेल्स
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अजय कुमार लल्लूपूर्व यूपी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष