होमफोटो गैलरीटेलीविजनशिवांगी जोशी से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक.. बेहद आलीशान घर में रहते हैं टीवी के ये सेलेब्स
शिवांगी जोशी से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक.. बेहद आलीशान घर में रहते हैं टीवी के ये सेलेब्स
Expensive Home: बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही टीवी के भी कई स्टार्स ऐसे हैं जो बेहद आलीशान लाइफ जीते हैं. इनका लाइफ स्टाइल और रहन-सहन सब कुछ बेहद शानदार है.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 03 May 2024 04:03 PM (IST)
इन टीवी एक्टर्स के घर किसी बड़े बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं. जानिए इन कुछ टॉप के टीवी एक्टर्स के टॉप के लैविश रहन-सहन के बारे में
निया मुंबई के अंधेरी में एक बेहद ही लैविश अपार्टमेंट में रहती हैं. उनका पूरा घर व्हाइट थीम पर बना हुआ है जो बेहद खूबसूरत है. एक्ट्रेस ने ये घर खुद अपनी कमाई से खरीदा है.
अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ 8 बीएचके के आलीशान घर में रहती हैं. कपल के घर की कीमत करीब 8 करोड़ रुपये है. अंकिता और विक्की का घर बॉलीवुड स्टार्स को भी टक्कर देता है.
कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस भी ब्रांदा के खूबसूरत घर में रहते हैं. टेरेंस अपने घर में अकेले रहते हैं और अपने घर को बेहद ही प्यार तरीके से सजा भी रखा है.
कुशाल टंडन ने भी अपने घर को काफी खूबसूरत तरीके से सजाया है. एक्टर का एक घर मुंबई के अंधेरी और एक घर लखनऊ में है. दोनों ही घर काफी लैविश हैं.
राम कपूर का भी बेहद ही मॉडर्न घर है. उनके घर में काफी यूनिक इंटीरियर है जो उनके घर की खूबसूरती को और बढ़ाता है.
दिव्यांका त्रिपाठी अपने पति विवेक दहिया के साथ मुंबई के लैविश होम में रहती हैं. कपल का घर 4 बीएचके का है. उनके घर की बेलकनी में काफी प्यारा गार्डन भी है.
अर्जुन बिजलानी टीवी के टॉप एक्टर में से एक है. अर्जुन मुंबई के काफी खूबसूरत और आलीशान घर में अपनी पत्नी नेहा के साथ रहते हैं.
शिवांगी जोशी ने भी बेहद कम उम्र में मुंबई में अपना घर खरीदा था. एक्ट्रेस का घर भी काफी खूबसूरत है.
Published at : 03 May 2024 04:02 PM (IST)
टेलीविजन फोटो गैलरी
टेलीविजन वेब स्टोरीज
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
अफ्रीका के 10 देश जहां है सोने का भंडार, गोल्ड रिजर्व में दुनिया इनके आगे फीकी
रायबरेली में कितने मुसलमान, कौन सी जाति बनेगी यहां जीत की चाबी
इस सीजन मिल रहे हैं कुछ लाख, लेकिन अगले साल इन खिलाड़ियों को 5 करोड़ से ऊपर मिलना तय
गुजरात बोर्ड बेहद जल्द जारी करेगा 12वीं साइंस का रिजल्ट, इस तरह करें चेक
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशि शेखर, स्वतंत्र पत्रकारJournalist