सोशल मीडिया पर ट्वीट और लाइक्स करना पड़ा भारी, मैनेजमेंट ने बुलाकर मांग लिया स्कूल प्रिंसिपल का इस्तीफा, फिर…
/
/
/
सोशल मीडिया पर ट्वीट और लाइक्स करना पड़ा भारी, मैनेजमेंट ने बुलाकर मांग लिया स्कूल प्रिंसिपल का इस्तीफा, फिर…
सोशल मीडिया पर ट्वीट और लाइक्स करना पड़ा भारी, मैनेजमेंट ने बुलाकर मांग लिया स्कूल प्रिंसिपल का इस्तीफा, फिर…
मुंबई. मुंबई के एक प्रतिष्ठित स्कूल के प्रबंधन ने कथित तौर पर फिलिस्तीन और चल रहे हमास-इजरायल संघर्ष के मुद्दे पर सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक करने के लिए अपने प्रिंसिपल को इस्तीफा देने के लिए कहा है. उनके सहयोगी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. विद्याविहार इलाके में सोमैया स्कूल की प्रिंसिपल परवीन शेख की सहयोगी ने कहा कि 26 अप्रैल को उन्हें स्कूल प्रबंधन ने एक औपचारिक बैठक के लिए बुलाया था. हमास-इजरायल संघर्ष और अन्य मुद्दों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर उनकी टिप्पणियों और लाइक्स को लेकर कथित तौर पर प्रिंसिपल को इस्तीफा देने के लिए कहा गया.
प्रिंसिपल की एक सहयोगी ने कहा कि बैठक में स्कूल प्रबंधन ने कहा कि यह टिप्पणियां उनको पसंद और कबूल नहीं है. उनसे इस मसले पर इस्तीफा देने के लिए कहा गया. हालांकि उन्होंने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया. उनके सहयोगी के अनुसार प्रबंधन ने साफ कहा कि उनको अपना पद छोड़ना होगा. जब परवीन शेख से संपर्क किया गया, तो उन्होंने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. यह मुद्दा तब सामने आया जब एक वेब पोर्टल ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की. जिसमें प्रिंसिपल के कमेंट और लाइक्स को उनके एक्स हैंडल पर उजागर किया गया था. जिन्हें फिलिस्तीन समर्थक और हमास के प्रति सहानुभूतिपूर्ण माना गया था.
प्रिंसिपल परवीन शेख की एक सहयोगी ने कहा कि शेख का काम बेहतरीन रहा है और प्रबंधन को इस तथ्य को ध्यान में रखना चाहिए कि स्कूल को उनके नेतृत्व में अकादमिक उत्कृष्टता सहित कई पुरस्कार मिले थे. शेख पिछले 12 साल से स्कूल से जुड़ी हुई हैं और सात साल पहले उन्होंने प्रिंसिपल का कार्यभार संभाला था. स्कूल प्रबंधन के एक प्रवक्ता ने कहा कि मामले की अभी भी जांच की जा रही है. जैसे ही उन्हें कोई अपडेट मिलेगा, वे इसे साझा करेंगे.
Tags: Hamas, Hamas attack on Israel, Mumbai News, Mumbai news today
FIRST PUBLISHED :
May 2, 2024, 21:16 IST