नई दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के बावजूद नेटवर्क 18 ग्रुप के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी को दिए खास इंटरव्यू में चुनाव समेत कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने हर सवाल का बेबाक अंदाज में जवाब दिया. उनसे NDA के लिए 400 पार और BJP के लिए 370 लोकसभा सीटें जीतने के लक्ष्य को लेकर भी सवाल पूछा गया. भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह ने कहा कि आप काउंटिंग के दिन देख लीजिएगा, एनडीए 12:30 बजे से पहले ही 400 के पार चला जाएगा.
दरअसल, अमित शाह से पूछा गय था कि पहले दो चरणों में वोटर टर्नआउट थोड़ा कम रहा है. कुछ राज्यों में 5-6 प्रतिशत तक नीचे रहा है. आपका एनडीए के लिए 400 पार का नारा है और बीजेपी के लिए 370 सीटों का तो तो क्या गाड़ी पटरी पर है? इसके जवाब में अमित शाह ने कहा, ‘बिल्कुल पटरी पर है. आप परिणाम के दिन देख लीजिएगा. साढ़े बारह बजे के पहले एनडीए 400 पार कर जाएगा. मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बन जाएंगे.’ उन्होंने आगे कहा कि जो लोअर वोट टर्नआउट के बहुत सारे कारण हैं. 12 साल के बाद मतदाता सूची का नवीनीकरण हुआ है. दूसरा कारण है सामने से कोई लड़ाई ही नहीं है, जिसके कारण टर्नआउट पर एक प्रकार से इफेक्ट होता है. गृह मंत्री ने कहा, ‘मगर हमारी पार्टी की टीम ने और मैंने स्वयं बहुत डिटेल एनालिसिस किया है. हम दो चरण में 100 पार करके 100 से कहीं अधिक सीटों पर जीत के साथ आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में मुझे 400 पार के लक्ष्य में कोई दिक्कत दिखाई नहीं पड़ती.’
क्या है लोकसभा चुनाव की रणनीति? न्यूज18 के साथ अमित शाह का Exclusive इंटरव्यू देखिए आज रात 9 बजे
आतंकवाद और नक्सलवाद पर लगाम
अमित शाह ने कहा कि सबसे पहले इस देश में आतंकवाद और नक्सलवाद, ये दो ऐसी समस्याएं थीं जो कई दशकों से देश के डेवलपमेंट के लिए नासूर बनी हुई थीं. नरेंद्र मोदी ने 10 साल के अंदर लगभग-लगभग आतंकवाद से शत प्रतिशत निजात दिलाई है और नक्सलवाद के लिए आप कह सकते हैं कि 95 प्रतिशत तक इसको समाप्त कर दिया है.
यूनिफॉर्म सिविल काेड को लेकर अमित शाह की दो टूक
लोकसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री का News18 Network के साथ Exclusive Interview
एडिटर इन चीफ़ राहुल जोशी के साथ गृह मंत्री Amit Shah की बेबाक बातचीत
आज रात 9 बजे @18RahulJoshi #AmitShahToNews18 pic.twitter.com/1M8JmF9Qwu— News18 Hindi (@HindiNews18) May 2, 2024
‘7 दराज्यों में नक्सलवाद समाप्त’
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे बताया कि आज बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र इन 7 राज्यों से नक्सलवाद पूर्ण रूप से समाप्त हो चुका है. छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में नक्सली बचे हैा. वहां पर भी अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है और विगत 3 महीनों के अंदर ही लगभग 100 नक्सलवादी मारे गए हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद एक-दो साल में ही देश नक्सलवाद से मुक्ति पा लेगा.
.
Tags: Amit shah, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED :
May 2, 2024, 14:04 IST