क्या वन नेशन-वन इलेक्शन इलेक्शन मुमकिन है? अमित शाह ने दिया जवाब, EVM पर भी बोले
Amit Shah Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ‘नेटवर्क18’ को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी को दिए इस इंटरव्यू में अमित शाह ने कई मुद्दों पर खुलकर बात रखी है. पेश हैं इंटरव्यू के अंश…
राहुल जोशी: ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया. विपक्ष ईवीएम के बारे में बहुत सालों से बात कर रही है. हर बार नारा लगाती है कि बीजेपी सिर्फ ईवीएम की वजह से चुनाव जीतती है. अब आप लोग वन नेशन-वन इलेक्शन की बात कर रहे हैं. ये लोग ईवीएम की बात कर रहे हैं. आप क्या ये कर पाएंगे वन नेशन-वन इलेक्शन?
अमित शाह: मैं पहले एक बात स्पष्ट कर दूं. राहुल गांधी जी जो बोलते हैं, वह सोच-विचार कर नहीं बोलते हैं. अगर हम ईवीएम के कारण जीतते हैं तो तेलंगाना में क्यों हारे? तमिलनाडु में क्यों हारे, केरल में सालों से क्यों हार रहे हैं? हिमाचल में क्यों हारे? बंगाल में क्यों हारे? या तो राहुल गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि ईवीए से आए नतीजों में अगर वो जीतते हैं तो शपथ नहीं लेंगे.
पढ़ें- देश में नक्सलवाद का 100 फीसदी कब होगा सफाया? News18 के इंटरव्यू में अमित शाह ने बताया
गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि जीतते हैं तो नए कपड़े पहनकर शपथ ले लेते हैं और हारते हैं तो ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं. किस प्रकार की राजनीति है भई ये. जब आप जीतते हो तब ईवीएम सही है, जब हारते हो तो ईवीएम नकारा है. क्या देश की जनता ये सब नहीं समझती? देश की जनता इसको समझती है. मगर मुझे तो आश्चर्य हो रहा है कि इतनी बड़ी पार्टी अपने नेता के सलाहकार क्यों नहीं बदलती. अमित शाह ने आगे कहा कि मैं दूर से देखता हूं तो मुझे आश्चर्य होता है. खैर छोड़िये, ये उनकी पार्टी का सवाल है. वन नेशन-वन इलेक्शन हमारे संकल्पपत्र का मुद्दा है और हम उसको जमीन पर उतारने का पूरा प्रयास करेंगे.
राहुल जोशी: तो अगला चुनाव 2029 वन नेशन वन इलेक्शन होगा?
अमित शाह: देखिये ये तो संसद को निर्णय करना है. मगर भारतीय जनता पार्टी जरूर प्रयास करेगी और उसको जमीन पर उतारेगी.
.
Tags: Amit shah, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED :
May 2, 2024, 12:46 IST